Pages

click new

Friday, January 4, 2019

लेडी सटोरिया सहित 9 गिरफ्तार, कब्जे से 1 लाख 33 हजार 860 रूपये एवं 4 मोबाईल तथा लाखों की सट्टा पट्टी जप्त


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.), को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जामा मस्जिद के सामने तालाब के किनारे अनिल रजक अपने  चाट के ठेले  पर कुछ सटोरियों के साथ सट्टा लिख रहा है.
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गनिर्देशन में प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री रविन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा, प्रशिक्षु उप निरीक्षक चंद्रभान चौधरी, एवं जागेश्वरी, एवं क्राईम ब्रा्रच की टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेरांबंदी करते हुये दबिश दी गयी, अनिल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास थाना कैंट का अपने ठेले पर अपने साथी धर्मेन्द्र बेन उम्र 32 वर्ष निवासी गली न. 19, श्ांकर कुण्डे उम्र 65 वर्ष निवासी हिलटगंज, मोह. शफीक उम्र 27 वर्ष निवासी गली न. 11/2 के साथ सट्टा लिखते हुये मिला,
चारों को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो सतीष का बगीचा निवासी पारूल रजक के लिये सटृटा लिखना बताये, तत्काल घेराबंदी करते हुये झिरिया मे पारूल रजक के घर पर दबिश दी गयी, जहॉ कु. पारूल रजक उम्र 22 वर्ष , पारूल का भाई पियूष रजक उम्र 20 वर्ष एवं रवि बर्मन उम्र 31 वर्ष निवासी लालकुआ ग्वारीघाट, मोनू कुरील उम्र 29 वर्ष निवासी पीरजी का बगीचा कैंट, नितिन रजक उम्र 25 वर्ष निवासी महावीर कम्पाउंड सदर के सट्टा लिखते हुये मिले, सटोरियो के कब्जे से नगद 1 लाख 33 हजार 860 रूपये एवं लाखों की सट्टा पटटी तथा 4 मोबाईल जप्त करते हुये  सभी सटोरियो के विरूद्ध थाना केंट मे धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सट्टा खिलाते हुये 5 बार कु. पारूल रजक पकडी जा चुकी है  जिसके विरूद्ध  110 जा.फो. के तहत प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही  करते हुये बाउड ओवर कराया गया था, कु. पारूल रजक के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करना पाया जाने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।
सटोरियों को योजनाबद्ध तरीके से रंगे हाथ गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री रविन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा, प्रशिक्षु उप निरीक्षक चंद्रभान चौधरी, एवं जागेश्वरी तथा क्राईम ब्रा्रंच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेम विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अनूप, रवि सागर, ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी, मोहित उपध्याय, राहुल, बीरबल की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 

No comments:

Post a Comment