Pages

click new

Thursday, January 31, 2019

जींद उपचुनावः 932 वोटों ने बचाई ‘लाज’, नहीं तो रणदीप सुरजेवाला की जमानत हो जाती जब्त

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जयपुर। उपचुनाव के नतीजे आ जाए और हरियाणा के में हुए विधानसभा की 1 सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी हार गई है और वहां पर उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपनी जमानत अपनी जमानत बचाने में सिर्फ 932 वोट के कारण ही बचा कर संदीप सुरजेवाला को 932 वोट और कम मिलते हैं तो उनकी जमानत जप्त हो जाती जो एक कांग्रेस के लिए बड़ी अपमान की बात होती क्योंकि जिस सीट पर संदीप सुरजेवाला हारे हैं उसी पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार पहली बार जीत हासिल कर पाया है.
आपको बता दें कि 28 जनवरी को हरियाणा की जनता विधानसभा पर उप चुनाव हुए थे जिसमें अब नतीजा आज सामने आए और इस नतीजों में यह शाम सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता की वहां पर जीत हुई है जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को कुल पड़े मतदान ओं का छठ का हिस्सा प्राप्त होना चाहिए और जिसमें अब सुरजेवाला को सिर्फ 932 वोट से जमानत बचा ही है.

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए थे और उन पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी राज्य माहिती माहिती इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी थी जिसके बाद कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही थी लेकिन हरियाणा के उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस को तोड़ कर सकते हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस में जोर शोर पूरी तैयारी से अभी भी लोकसभा के चुनाव के लिए तैयारी में लग सकती है.

No comments:

Post a Comment