Pages

click new

Wednesday, January 23, 2019

गरीबों से पैसे वसूलने की शिकायत पर पैसे वसूलने की शिकायत पर पार्षद को विधायक फटकार लगाने पहुंचे नगर परिषद, लगाई फटकार


TOC NEWS @ www.tocnews.org

पथरिया।  दिन बुधवार को नगर परिषद पथरिया में वार्ड नंबर 11 के पार्षद द्वारा पैसे की वसूली  की शिकायत पर  अपने देशी अंदाज़ पर अचानक नगर परिषद पहुची  पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने क्रमांक 11 के पार्षद संजय सोनी एवं हितग्राही भूरे उर्फ मनोज पाली की आमने सामने बात कराई। 

जिसने विधायक की उपस्थिति में पार्षद संजय सोनी पर  कुटीर बनवाने हेतु 40 हज़ार रुपये की मांग का आरोप लगाया और कहा की 10 हज़ार पार्षद को पूर्व में दे चुका हूं बाकी राशि ना देने पर काम अधूरा पड़ा हुआ है और आगे पार्षद का कहना है कि बची हुई रकम ईट गिट्टी सीमेंट वेंटीलेटर मुरम मजदूर मिस्त्री मेरे ही कहे अनुसार  लगेगा तब तुम्हारी कुटीर बनेगी नहीं तो तुम्हारी दूसरी किस्त खाते में नहीं आएगी।

प्रधानमंत्री आवास में हो रही गड़बड़ी का नमूना पेश वार्ड क्रमांक 11 हितग्राही ,विधायक एवं अन्य पार्षदों की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष के चेंबर में यह गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर में शासन द्वारा गरीबों के हित के लिए बनाए जा रहे आवासों में किस तरह की मनमानी हस्तक्षेप,पक्षपात और कमिशन का खेल चल रहा है इसी तरह की शिकायत पर मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 में लोगों की समस्या सुनकर कलेक्टर को नगर परिषद की मनमानी से अवगत कराया था एवं एवं बुधवार को जांच करवाने की बात की एवं व्यापक जांच कराने की पुनः बात दोहराई और कहा कि इसकी जांच कराकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा पहले भी पार्षदों द्वारा चुन चुन कर कुटीर बांटने का आरोप लग चुका है।

सालों से अधूरी पड़ी सैकड़ों कुटीर

पार्षद संजय सोनी की मनमानी के चलते वार्ड क्रमांक 11 में सालों से सैकड़ों कुटीर अधूरी पड़ी हुई है जिनकी राशि संबंधित हितग्राही के खाते में जमा नहीं कराई जा रही है लोगों का कहना है कि जब तक बैंक से संबंधित कागजात पार्षद के यहां जमा नहीं हो जाती तब तक कुटीर ओं की किस्त रोक दी जाती है

मामले में पथरिया विधायक राम भाई परिहार का कहना है किसी भी गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं किया जाएगा सभी के साथ बराबरी से न्याय होगा।

No comments:

Post a Comment