Pages

click new

Wednesday, January 23, 2019

रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपा गया वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार,पेश कर सकते हैं बजट

रेल मंत्री पीयूष गोयल jetli के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली अमेरिका में अभी अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। माना जा रहा है कि 1 फरवरी को अरुण जेटली की जगह पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। अरुण जेटली की गौर मौजूदगी में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रायल के विभागों का प्रभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल संभालेंगे। वहीं अरुण जेटली बिना किसी पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे।
आपको बता दें कि पीते हफ्ते अचानक से वित्त मंत्री अरुण जेटली को इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा।विदेश में इलाज करा रहे अरुण जेटली की जगह बजट से ठीक पहले प्रधानमंत्री की सलाह पर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई हो।
इससे पहले जब किडनी का इलाज करवाने जेटली एम्स में भर्ती हुए थे उस दौरान भी पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 फरवरी को अरुण जेटली की जगह पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे। हालांकि पार्टी के हवाले से और खुद अरुण जेटली ने भी ट्वीट के जरिए कहा था कि वह 1 फरवरी को अंतरिम बजट से पहले देश लौट आएंगे।

No comments:

Post a Comment