Pages

click new

Thursday, January 24, 2019

भोपाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कौन डालेगा नकेल भ्रष्टाचारियों पर




TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल आरटीओ में भ्रष्टाचार की मलाई खा रहे हैं अधिकारी और कर्मचारी आम आदमी को देना पड़ता है हर काम का पैसा इस कार्यालय में यहां पर आम बात है की भोपाल आरटीओ में संजय तिवारी कई वर्षों से जमे हुए हैं और बाबुओं को खुली छूट दे रखी है कि बाबू लोग भी अपने पास निजी व्यक्ति रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेल रहे हैं
आखिरकार इस भ्रष्टाचार पर कौन लगाएगा लगाम एक प्रश्न चिन्ह है हमेशा से लगता रहा है कि जो बाबू कई वर्षों से एक ही जगह पर वर्षों से जमे हुए हैं उनको आखिर उन जगह से हटाया क्यों नहीं जाता है आप देखने वाली बात यह है कि पिछली सरकार की तरह अभी इस सरकार में भी वही सब खेल जारी है
कई बार यही खबर कई पेपरों में प्रकाशित हो चुकी है लेकिन आज तक मंत्री और ट्रांसपोर्ट अधिकारी भी आंखें बंद करें बैठे हैं किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इससे जाहिर होता है की कहीं ना कहीं जिम्मेदार जानते बुझते कार्रवाई नहीं करते सूत्रों की माने तो यहां पर जिओ पद पर कुलवंत जैसे वर्षों से जमे हुए हैं और यह ऑफिस की फाइलें घर ले जाकर के काम करते हैं
अधिकतर देखने में आता है कि भोपाल आरटीओ संजय तिवारी और जिओ के रूम में ताला लटकता रहता है जब कोई व्यक्ति ज्यादा परेशान होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों को ढूंढता है वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता मजबूरन आदमी को अपना काम दलालों के माध्यम से कराना पड़ता है
इन दलालों और बाबुओं को कौन समझाए यह कौन इनके खिलाफ कार्रवाई करें आप देखने वाली बात यह है कि आरटीओ में बैठे अधिकारियों के के सामने दलाल किस तरीके से लोगों से पैसे कट रहे हैं भोपाल आरटीओ में अधिकारी और दलालों की बल्ले बल्ले

No comments:

Post a Comment