Pages

click new

Thursday, January 24, 2019

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी चौकीदार की हत्या, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

Murder
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पानीपत, 23 जनवरी 2019. पानीपत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के चौकीदार की हत्या का पानीपत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चौकीदार की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.
बुधवार को प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि गत वर्ष दिसम्बर में समालखा की कृष्णा कालोनी में खाद्य आपूर्ति विभाग में डीसी रेट पर चौकीदार की नौकरी कर रहे दलबीर की हाथ-पैर बांधकर रात को हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी अमिता व उसके प्रेमी पर लगाया था. जिसकी जांच सीआईए को सौंपी गई थी.
सीआईए-1 उसी रात से फरार हुई मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को दोनों आरोपियों को रोहतक से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मृतक चौकीदार की पत्नी अमिता व उसके प्रेम अमित ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मृतक दलबीर की पत्नी अमिता ने बताया कि दलबीर मूल रूप से जींद जिला के गांव मोहनगढ़ का रहने वाला था.
PWD Employee
वह रोहतक जिला के गांव बलम्बा की है. उसका पहले पति से तलाक हुआ है, जिसके बाद 4 साल पहले उसकी शादी दलबीर के साथ हुई थी, जिससे उसे एक 2 साल की लड़की है. शादी के बाद से वह गांव मोहनगढ़ में रहती थी. यहां पर ट्यूशन पढ़ाती थी. इसी दौरान उसके प्रेम संबंध गांव के ही मकान के साथ रहने वाले 19 वर्षीय अमित से हो गए थे.
अमिता ने बताया कि दलबीर समालखा में नौकरी करता था तथा छुट्टी वाले दिन ही घर पर आता था. इसलिए अमित व उसके संबंध घनिष्ट हो गए, जिसका पता दलबीर को चल गया था. इसलिए वह 16 दिसम्बर को उसे व बच्ची को लेकर समालखा आ गया था. यहां कृष्णा कालोनी में नरेश के मकान में किराए पर रहने लगे थे. यहां पर उसके व अमित के मिलने में परेशानी के चलते उन्होंने दलबीर को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
अमित 18 दिसम्बर को समालखा पहुंच गया दोनों ने दलबीर को शाम को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी ताकि उसे बाहर ले जाकर ठिकाने लगाया जा सके. अपने प्लान के अनुसार जब उन्होंने दलबीर को उठाने का प्रयास किया तो वह पूरी तरह से नींद में नहीं होने के चलते विरोध करने लगा. इसलिए उन्होंने उसके हाथ व पैरों को रस्सी व चुन्नी से बांध दिया तथा सिर पर लड़की से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के अनुसार अमित नाम का युवक मृतक दलबीर की पत्नी अमिता के पास ट्यूशन पढ़ता था। जिसके बाद अमित और अमिता के बीच नाजायज संबंध बन गए। दोनों प्रेमी जींद के एक गांव मे रहते थे। दोनों के घर की दीवार भी साथ-साथ थी। अमिता और दलबीर की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी और अमिता के 2 बच्चे भी हैं। एसपी ने बताया कि अमित की उम्र 30 साल है और अमिता की उम्र 19 साल है।

No comments:

Post a Comment