Pages

click new

Sunday, January 20, 2019

चलती बस में खिड़की के बाहर निकाला सिर और महिला के हो गए दो टुकड़े

चलती बस में खिड़की के बाहर निकाला सिर और महिला के हो गए दो टुकड़े के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर अंतर्गत डायमंड चौराहे के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे के आसपास रीवा से चलकर सतना, पन्ना, छतरपुर के रास्ते हरपालपुर तक जाने वाली अम्बे ट्रेवल्स की बस जैसे ही डायमंड चौराहे के पास पहुंची ही थी।
तभी एक महिला ने उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल लिया। फिर कुछ ही सेकंड़ों बाद सड़क के बगल में लगे हुए इलेक्ट्रिक पोल से सटाकर चालक ने बस को ओवर टेक किया और महिला का सिर धड़ से अलग हो गया।
जब तक बस में सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरी बस रक्त रंजित हो गई। तुरंत यात्रियों ने आवाज लगाकर बस को रूकवाया। आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
चलती बस में खिड़की के बाहर निकाला सिर और महिला के हो गए दो टुकड़े के लिए इमेज परिणाम
मिली जानकारी के मुताबिक आशा रानी खरे पति शिवनारायण निवासी बक्सवाहा जिला छतरपुर शुक्रवार की दोपहर 1 बजे सतना से बस में सवार होकर छतरपुर जा रही थी। जैसे ही पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के डायमंड चौराहे के पास पहुंची तभी एक विभत्स हादसा हो गया। दुर्घटना में महिला का सिर कटकर बस से नीचे गिर गया।
चलती बस में खिड़की के बाहर निकाला सिर और महिला के हो गए दो टुकड़े के लिए इमेज परिणाम
शोर-शराबा मचने के बाद जब बस रूकी तो घटना की जानकारी लगी। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि महिला को उल्टी आ रही थी। वह सर को बाहर निकालकर उल्टी कर रही ही थी कि चालक ने बस को पोल से सटाते हुए चला दी। जिससे महिला का सिर कटकर नीचे गिर गया ॥

No comments:

Post a Comment