Pages

click new

Wednesday, February 20, 2019

किसानों के ऋण खातों में ऋण माफी की राशि अंतरण की कार्यवाही का शुभारंभ 22 फरवरी को

जय किसान फसल ऋण माफी के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 22 फरवरी को रतलाम में करेंगे राशि हस्तांतरित   

भोपाल : बुधवार, फरवरी 20, 2019, जय किसान फसल ऋण माफी योजना में सभी पात्र किसानों के फसल ऋण खातों में ऋण माफी की राशि 22 फरवरी से एक मार्च 2019 तक जमा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 22 फरवरी को रतलाम में किसानों के ऋण खातों में ऋण माफी की राशि अंतरण की कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे। 
राज्य शासन के निर्णयानुसार 25 फरवरी से एक मार्च तक प्रदेश की 383 ग्रामीण तहसीलों में तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन किये जाएंगे। सम्मेलन में चालू ऋण खाता धारक किसानों को कालातीत फसल ऋण माफी के प्रकरणों में ऋण माफी पत्र प्रदान किये जाएंगे। जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के अनुमोदन के बाद संबंधित बैंक में योजना के प्रावधान के अनुसार राशि जमा कराई जायेगी। 
तहसील स्तर पर आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे। जो किसान कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें पात्रतानुसार किसान सम्मान ताम्रपत्र तथा फसल ऋण माफी पत्र उनके निवास पर मैदानी अमले द्वारा अनिवार्यत: पहुँचाने के निर्देश दिये गये हैं। 
सभी बैंकों की शाखाओं द्वारा 20 फरवरी को प्रात: 8 बजे तक 20.28 लाख फसल ऋण खातों की प्राविधिक दावा स्वीकृति की गई है। एक लाख 89 हजार दावे अंतिम रूप से भुगतान हेतु स्वीकृत कर दिये गये हैं। इनमें से मंगलवार रात्रि 8 बजे से आज सुबह 8 बजे की अवधि में 87 हजार दावे भुगतान हेतु अंतिम रूप से स्वीकृत किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment