Pages

click new

Monday, February 25, 2019

विदेश मे नौकरी दिलाने का कहते हुये 4 लाख 50 हजार रूपये हडपे

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036 
जबलपुर. थाना रांझी में टी.एन. कुट्टन उम्र 64 वपर्ष निवासी न्यू कंचनपुर ने शिकायत की कि एम.जी. सुरेश उर्फ सुरेश नामक व्यक्ति इंटर नेशनल फर्म के नाम से साई प्लाजा संतनगर ईस्ट कैलाश न्यू दिल्ली में चलाता है जो युवक /युवतियों को विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम सलाह देता है से उसकी मुलाकात दिल्ली मे हुई थी।
एक दिन सुरेश ने उसकी बेटी को कुवैत के एक हास्पिटल में नौकरी दिलाने की बात की एवं उक्त कार्य के 5 लाख 50 हजार रूपये लगेंगे कहा। सुरेश ने उससे फोन कर 2 लाख रूपये फैडरेल बैंक के एक एकाउंट नम्बर मे डालने को कहा तो उसने 29-9-17 को 2 लाख रूपये बताये हुये एकाउंट में डाल दिये, उसके बाद सुरेश ने कहा कि मॅ कुवैत जा रहा हॅू वहॉ सटिफिकेट , प्रमाणित कराने हेतु 50 हजार रूपये भेजने को कहा तो उसने बताये हुये एकाउंट मे 50 हजार रूपये डाल दिये,
दिनॉक 17-10-17 को सुरेश ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी का काम हो गया है इसलिये आप 2 लाख और भेज दें, उसने 2 लाख रूपये और उसी एकाउंट मे डाल दिये। नौकरी न लगने पर काफी समय तक सुरेश से सम्पर्क नहीं हुआ, सम्पर्क होने पर उसने अपने पैसे मांगेजो पैसे नहीं मिले
वह सुरेश से मिलने दिल्ली स्थित सुरेश के आफिस गया जहॉ पता चला कि सुरेश चगना सेरी जिला कुट्टायन केरल में रह रहा है। सुरेश से सम्पर्क कर रूपये वापस मागे जो रूपये वापस नहीं कर रहा है। रिपोर्ट पर धारा 406, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

No comments:

Post a Comment