Pages

click new

Monday, February 18, 2019

डॉक्टर दंपति की मनमानी एवं लूट खसोट रवैया बना चर्चा का विषय। डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने की नर्सिंग होम सील करने की कार्यवाही

Image may contain: 2 people, outdoor
डॉक्टर अजय शिवहरे और उनकी पत्नी डॉ भारती शिवहरे 

जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर दंपति डॉक्टर शिवहरे के यहां डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने की नर्सिंग होम सील करने की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
हरदा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर दंपति डॉक्टर अजय शिवहरे और उनकी पत्नी डॉ भारती शिवहरे द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कर्तव्य व उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। जहां एक और घर पर निजी नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नियम विरुद्ध लिंग परीक्षण सहित अन्य प्रतिबंधित जांच लंबे अरसे से कर रहे हैं।
इसकी शिकायत पूर्व में कई बार सीएम हेल्पलाइन में की जा चुकी है । फिर भी उसका कोई नतीजा नहीं निकला। इतना ही नहीं जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा गत दिनों हरदा प्रवास पर आए । इस दौरान पीड़ित लोगों ने शिकायत की, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन को जांच कार्यवाही करने का आदेश दिया। तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम जांच कार्यवाही पहुंच करने के लिए डॉक्टर दंपति के घर पहुंचे और नर्सिंग होम जप्त करने की कार्यवाही की । लिंग परीक्षण कराना एवं करना अपराध है।
बावजूद इसके लिंग परीक्षण अजय शिवहरे खुद करते हुए पकड़े गए जिसका वीडियो भी वायरल हुआ उनके इस रवैया का भंडाफोड़ हो गया। लिंग परीक्षण के अलावा अन्य पथरी, अपेडिंस, सीजर ऑपरेशन भारी भरकम फीस लेकर करते हैं । इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं की जाती है । भगवान का स्वरुप समझे जाने वाले चिकित्सकीय पेशे को कमाई का धंधा बना कर न केवल पेशे की गरिमा गौरव छवि को धूमिल कर रहे हैं । वहीं शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनका यह रवैया वर्षों से विद्यमान है।
Image may contain: one or more people and indoor
तमाम विरोध एवं शिकायत के बाद भी उनकी करतूतों की जांच करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता । साम दाम दंड भेद चारों प्रकार से इस कदर सक्षम है कि कोई जांच कार्यवाही शुरू हुई तो उसे बीच में ही रुकवा देते हैं। घर पर नियम विरुद्ध  जो सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसकी नियमों के अनुसार जांच कार्यवाही की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा । सोनोग्राफी एंडोस्कोपी सहित अन्य सुविधा घर पर उपलब्ध है ।
आनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से जांच प्रक्रिया संचालित है ।ऑफलाइन गोपनीय रखा जाता है इसलिए लिंग परीक्षण सहित अन्य प्रतिबंधित जाचों का खुलासा नहीं हो पाता । लोकायुक्त द्वारा छापामार कार्यवाही कर स्थिति का पता लगाया जाए तो चिकित्सा सुविधा के नाम पर की जा रही हरकतों का भंडाफोड़ हो सकता है।

No comments:

Post a Comment