Pages

click new

Sunday, February 24, 2019

अम्बेडकर पेरियार मिशन के द्वारा ग्राम भामपूरा में मनाई गई संत गाड़गे जयंती


TOC NEWS @ www.tocnews.org
 
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले  : 77728 28778 

पिपल्या. अम्बेडकर पेरियार मिशन पिपल्या के तत्वावधान में चलो गांव की और अभियान के तहत ग्राम भामपूरा में महान संत श्री गाड़गे महाराज की जयंती का आयोजन रखा गया था.
जिसमें अम्बेडकर पेरियार मिशन की पुरी टिम के साथ आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हुए तथा कई वक्ताऔं द्वारा संत गाड़गे महाराज के जिवन  चरित्र का वर्णन करते हुए, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम में कई वक्ताऔं ने संत गाड़गे महाराज को याद करते हुए समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के खरगोन लोकसभा प्रभारी श्री कैलाश रोकड़े, अम्बेडकर पेरियार मिशन के संस्थापक श्री यशवंत मंसोरे, बड़वाह क्षेत्र क्रमांक 10 के जनपद सदस्य श्री द्वारकाप्रसाद सिटोले, श्री सुनिल खाण्डे महेश्वर, श्री राधेश्याम चौबे, महेश सोनगिरे , सुनिता हिरवे आदि उपस्थित रहे ।
श्री मंसोरे ने समाज के आरक्षीत वर्ग के जनप्रतिनीधीयो पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना गले में पट्टा बांधे कुत्ते से की जो काटना तो दुर भौक भी नहीं सकते, उन्होने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले समय में सिर्फ निले झण्डे वाला हि विधायक बनेगा । कार्यक्रम में वक्तव्य के साथ साथ कई शानदार गीत भी प्रस्तुत किये गये ।
कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं को बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र भैंट किये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री महेश सोनगिरे ने किया तथा आभार श्री प्रभु गंगारेकर,भामपूरा ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment