Pages

click new

Friday, February 22, 2019

लुटेरे चोरों ने मचाया शोर पुलिस को चकमा देकर हुए रफूचक्कर

लुटेरे चोरों ने मचाया शोर पुलिस को चकमा देकर हुए रफूचक्कर


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी-ढीमरखेड़ा-जबलपुर जिले कुंडम क्षेत्र के बघराजी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदवारी समीप अज्ञात बदमाशों ने फोर व्हीलर से चलती हुई
 बाइक में सवार जा रहे पति पत्नी के  साथ लूट की गई एवं वहां से रफू चक्कर हो गए बाइक सवार ने उसके साथ हुई वारदात की सूचना तुरंत बघराजी चौकी को दी गई जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा घेराबंदी की गई तो अपराधियों ने बघराजी पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल गए बघराजी पुलिस थाना मझगांव पुलिस ने पीछा करते हुए ढीमरखेड़ा पहुंचे एवं ढीमरखेड़ा थाना पुलिस बल की घेराबंदी देखकर लुटेरों ने ग्राम के अंदर वाली रास्ते में फोर व्हीलर को छोड़कर पैदल पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
 सूत्रो के आधार पर ग्राम बघराजी के सुशील विश्वकर्मा गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जबलपुर जा रहे थे कोदवारी ग्राम के समीप एमपी 20 सीडी 0371 मैं करीब तीन से चार संख्या में लूटेरे मौजूद थे जोकि चलती हुई गाड़ी में महिला के गले से दिन दहाड़े मंगलसूत्र पर्स एवं अन्य दस्तावेज लुटे एवं वहां से मझगांव की ओर भागे वहां पर खितौला पुलिस बल, मझगवां पुलिस बल की सक्रियता को देखकर लुटेरों ने वहां भी चकमा देकर भागने में सफल हुए
किन्तु पुलिस बल ने हार नहीं माना और पीछा किया व ढीमरखेड़ा पुलिस बल ने भी सक्रिय होकर ढीमरखेड़ा में सफलता तो मिली लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे सिर्फ फोर व्हीलर ही हाथ लगी एवं लुटेरे भागने में कामयाब हो गए जबकि बघरा जी पुलिस मक्षगवां पुलिस खितौला पुलिस ढीमरखेड़ा पुलिस बल द्वारा लुटेरों को पकड़ने में भरपूर प्रयास किया गया।
 फोर व्हीलर की तलाशी लेने पर बर्तन कपड़े टेंट की तार एवं कंबल मिला। जप्त गाड़ी ढीमरखेड़ा थाने मैं मौजूद।

No comments:

Post a Comment