Pages

click new

Tuesday, February 26, 2019

ऋण माफी से भोपाल जिले में हुए किसान खुश

Image may contain: 2 people, people smiling, outdoor
ऋण माफी से भोपाल जिले में हुए किसान खुश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036 
भोपाल .राजधानी के भेल दशहरा मैदान में आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त कर किसान काफी खुश नजर आये। सम्मेलन में भोपाल जिले के ग्राम भैरूपुरा के निवासी श्री किशन आत्मज रेवाराम ने कहा कि उनकी एक लाख 24 हजार 715 रुपये की कर्ज राशि माफ हुई है। श्री किशन ने बताया कि इससे बड़ा सहारा मिला है।
ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर कृषि को लाभकारी बनाने की खुद की कोशिश भी करूंगा। इसी तरह मिसरोद निवासी श्री विष्णु पाटीदार से भेंट हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी एक लाख 47 हजार 942 रुपये की राशि को माफ किया गया है। निश्चित ही सरकार ने किसानों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाया है।
भोपाल जिले के ग्राम फंदा के निवासी श्री तुलसीराम आत्मज गुरूबख्श ने कार्यक्रम स्थल पर बताया कि उन्हें इस योजना से 46 हजार 598 रूपये की ऋण मुक्ति का फायदा मिला है। रबी और खरीफ दोनों में बीते साल कुछ खास लाभ नहीं हुआ था। इस नाते यह राशि माफ होने से परिवार को मदद मिल गई है।

मुख्यमंत्री की पाती को गर्व से दिखाया श्रीमती शिवबाई ने

किसान सम्मेलन और फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में भोपाल जिले की ग्राम देहरियाकला की निवासी श्रीमती शिवबाई गुलाब सिंह ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पाती को दिखाते हुए कहा कि उन्हें इन्द्रा किसान ज्योति योजना में अब आधी राशि ही देनी होंगी। कृषि पम्प के जो पैसे देने होते थे वो आधे हो जाने से किसानी के काम में हमारी लागत भी कम हो जायेगी। गाँव की अन्य महिलाएँ भी इसे सरकार का अच्छा कदम मानती हैं।

No comments:

Post a Comment