Pages

click new

Wednesday, February 20, 2019

नरसिंहपुर कलेक्टर ने ली डीएलसीसी की बैठक

नरसिंहपुर कलेक्टर ने ली डीएलसीसी की बैठक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. अग्रणी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति- डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में बुधवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने शासन द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं में लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करें। स्वरोजगार योजनाओं के शतप्रतिशत लक्ष्य आगामी दो मार्च के पहले पूर्ण किये जावें। स्वीकृत शतप्रतिशत प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई तत्परता से सुनिश्चित की जावे। बैंक के आरआरसी वसूली के प्रकरणों के फालोअप पर विशेष ध्यान दें।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा
कलेक्टर ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के निर्णय के अनुसार 25 फरवरी से एक मार्च तक की अवधि में जिले की सभी तहसीलों में किसान सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में किसानों को सम्मान पत्र तथा फसल ऋण माफी पत्र (कर्ज मुक्ति प्रमाण पत्र) प्रदान किये जायेंगे।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पहले चरण में सहकारी बैंक के 50 हजार रूपये से कम ऋण वाले किसानों के ऋण माफ किये जायेंगे। इस श्रेणी में जिले के 24 हजार 672 किसानों के 147.12 करोड़ रूपये के ऋण माफ किये जाना है, जिसका प्रस्ताव डीएलसीसी की बैठक में अनुमोदित किया गया। साथ ही इस राशि की मांग के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की सहमति बैठक में दी गई। सहकारी बैंक से संबंधित जिन किसानों के फसल ऋण पहले चरण में माफ किये जाना हैं, उनमें एनपीए (कालातीत ऋण माफी के प्रकरण) और पीए (चालू ऋण खाते) वाले कृषक शामिल हैं।
बैठक में जमा साख अनुपात, वार्षिक साख योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना समेत अन्य योजनाओं की विभागवार समीक्षा कलेक्टर ने की और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एजीएम भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल श्री एसएन खरे, डीडीएम नाबार्ड एसआर महादिक, एलडीएम डीके सिंह, उप संचालक कृषि आरके गणेशे, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले, महाप्रबंधक उद्योग पीडी वंशकार, सभी बैंकों के जिला समन्वयक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एलडीएम श्री सिंह ने वार्षिक साख योजना 2018- 19 की उपलब्धि बताई। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कृषि ऋण में 74 प्रतिशत, एमएसएमई में 45 प्रतिशत, अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में 51 प्रतिशत और कुल प्राथमिक क्षेत्र में 72 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment