Pages

click new

Sunday, February 17, 2019

सरकारी अस्पतालों में निजी चिकित्सकों की सेवाएँ लेना विचाराधीन

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

भोपाल । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ निजी चिकित्सकों की सेवाएँ लेने पर विचार किया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट आज अशोक गार्डन स्थित निजी क्षेत्र के अल्फा डायग्नोस्टिक सेन्टर का शुभारंभ कर रहे थे।

मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि पिछले कई वर्षों में सरकारी अस्पतालों से डाक्टर्स रिटायर हुए, लेकिन नई भर्ती नहीं हुई। इससे अस्पतालों में डाक्टर्स की कमी की स्थिति बनी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

इसके साथ ही, सेवानिवृत्त शासकीय चिकित्सकों और विशेषज्ञ निजी चिकित्सकों से सरकारी अस्पतालों में सुविधानुसार उनकी सेवा लेने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय और निजी क्षेत्र के अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ अच्छा व्यवहार मिलना भी जरूरी है।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, वरिष्ठ पत्रकार श्री अभिलाष खाण्डेकर, श्री रवि सक्सेना, श्री मनोहर बोथरा सहित स्थानीय चिकित्सक और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment