Pages

click new

Sunday, February 24, 2019

नामांतरण प्रकरण में अनियमितता का दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी तहसीलदार निलंबित

प्रभारी तहसीलदार खरगापुर निलंबित के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खरगापुर. मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप नायब तहसीलदार एवं प्रभारी नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार खरगापुर, जिला टीकमगढ़ को ग्राम गुना के नामांतरण प्रकरण में अनियमितता का दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा टीकमगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर जिला कलेक्टर को शीघ्र जाँच कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था।
जिला कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी बलदेवगढ़ द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत रिपोर्ट में तहसील खरगापुर के ग्राम देवपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 637, 648/1 में से रकबा 0.161 आरे के नामांतरण प्रकरण में प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा को अनियमितता बरतने का दोषी पाया। इसके बाद नायब तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन आदेश आज जारी किये गये।
निलंबन अवधि में नायब तहसीलदार सुनील वर्मा का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जतारा नियत किया गया है। तहसीलदार बलदेवगढ़ श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को अपने कार्य के साथ खरगापुर तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment