Pages

click new

Wednesday, February 27, 2019

मनिकवार विद्युत मंडल केंद्र की भ्रष्टाचार की खबर चलाए जाने से मनिकवार जेई ने (पत्रकार) शैलेंद्र जयसवाल के घर का बनाया फर्जी पंचनामा


मनिकवार* --जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत विद्युत मंडल केंद्र के जेई अरुण अग्निहोत्री द्वारा एक पत्रकार के घर में गुस्सा उतारा गया एवं धमकी दी झूठे प्रकरण में फंसाए जाने के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिकवार निवासी स्टार समाचार संवाददाता शैलेंद्र जयसवाल ने मनिकवार विद्युत मंडल केंद्र के​ जेई की कमियों एवं भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई शिकायत को प्रमुखता से समाचार पन्नों में लिखा था उसी की सज़ा आज एक पत्रकार को दी जा रही है पत्रकार शैलेंद्र जयसवाल द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे घर में आकर उल्टा सीधा एवं फर्जी पंचनामा तैयार कर फंसाने की धमकी दी जा रही है साथ ही बताया जा रहा है की मनिकवार में ऐसे स्थानीय निवासियों के घर मैं कूलर पंखा मोटर पंप कंप्यूटर तक चलाए जा रहे हैं पर उनको कोई कुछ नहीं बोलता खाली हमारे घर ही आकर रंजिश की बदौलत फर्जी पंचनामा तैयार किया गया यहां तक की प्राइवेट स्कूलो मे सरेआम बिजली चोरी का काम जेई कि शह में कराया जा रहा है वैसे भी मनिकवार विद्युत मंडल का यह कोई पहला मामला नहीं है इनकी हरकत से पूरे क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को भली भांति मालूम है और आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों एवं सभी पत्रकारों द्वारा इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है साथ ही कहा है कि सभी पत्रकारों को एक होकर रीवा के मुख्य अभियंता एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर यह मांग​ की जाएगी की मनिकवार विद्युत मंडल केंद्र के जेई की जांच कर तुरंत मनिकवार से हटाया जाए अन्यथा पूरे क्षेत्र के पत्रकार मनिकवार विद्युत मंडल का घेराव कर अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे अगर इसी तरह फर्जी मुकदमे में फसाया जाने लगा तो

No comments:

Post a Comment