Pages

click new

Thursday, March 28, 2019

रायगढ़ : 20 अप्रैल को वृहद लोक अदालत का आयोजन, बैठक आयोजित

रायगढ़ : 20 अप्रैल को वृहद लोक अदालत का आयोजन, बैठक आयोजित 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, चेक अनादरण संबंधी मामले अंतर्गत 20 अप्रैल 2019 को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके संबंध में आज जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय बैंक अधिकारियों, चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों तथा अधिवक्ता संघ फाइनेन्स कंपनियों के साथ परिचर्चा के लिए जिला न्यायालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में वृहद लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार पर, न्यायालयों में धारा अधिनियम के अधिकाधिक मामलों के निराकरण के प्रयास हेतु उठाये जाने वाले स्टेप पर न्यायालयों में लम्बित उक्त धारा के अन्तर्गत मामलों में उभय पक्षकारों को नोटिस की समयावधि में तामीली एवं अपनाई जाने वाले प्रक्रियाओं पर तथा बैंक, चेम्बर आफ कामर्स, फाइनेन्स कंपनी की धारा अधिनियम के मामलों में आ रही समस्याओं एवं उनके निदान के विषय पर तथा अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को राजीनामा हेतु प्रोत्साहित कर किश्तों में अदायगी एवं अन्य जानकारी,
समझाईश दिये जाने एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रायगढ़ श्री विवेक गर्ग एवं सचिव जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्री शान्तनु कुमार देशलहरे सहित उपरोक्त बैंक के अधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं फाइनेन्स कंपनी के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment