Pages

click new

Monday, March 25, 2019

राहुल का एलान: हर साल गरीब परिवारों को मिलेगा 72 हजार रुपया

राहुल का एलान: हर साल गरीब परिवारों को मिलेगा 72 हजार रुपया
राहुल का एलान: हर साल गरीब परिवारों को मिलेगा 72 हजार रुपया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एलान किया है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने देश की गरीब जनता के लिए बड़ा एलान किया है. पिछले समय न्यूनतम आय योजना का जिक्र करने वाले राहुल गाँधी ने सरकार में आने पर इसे लागू करने की घोषणा की है.
बतादें कि कांग्रेस पार्टी प्रमुख राहुल गाँधी ने सोमवार को न्यूनतम आय योजना के तहर देश के हर गरीब परिवार को 72 हजार रूपये हर साल देना का बड़ा वादा किया है. कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार आने पर देश के हर गरीब परिवार को 72 हजार रूपये प्रति साल न्यूनतम आय योजना के तहत दिया जाएगा. इस न्यूनतम आय योजना के तहत गरीब परिवार के बैंक खाते में सीधे तौर पर छह हजार रूपये प्रतिमाह सरकार की ओर से डाला जाएगा.
सोमवार को हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में इस बात का एलान किया गया. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अगर किसी की आमदनी 12000 रुपये से कम है तो हम उस व्यक्ति की आमदनी को 12000 रुपये तक पहुंचा देंगे. हम लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं. आगे राहुल गाँधी ने कहा कि, ‘मैं यहां से वादा कर रहा हूं कि ‘न्याय’ होगा. 20 प्रतिशत परिवारों को साल का 72000 रुपये मिलेगा.
कांग्रेस पार्टी गारंटी करके हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72000 रुपये देने जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य देखभाल आपका अधिकार होगा और यह हमारा वादा है. प्रत्येक नागरिक अब स्वास्थ्य देखभाल अधिकार अधिनियम के साथ मुफ्त जांच और दवाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का हक़दार होगा. भारत के लोगों से हमारा वादा है कि हम न्यूनतम आय की रेखा से नीचे वाले सभी लोगों को बुनियादी आय के साथ गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करेंगे.

No comments:

Post a Comment