Pages

click new

Tuesday, March 12, 2019

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 9 किलो 500 ग्राम गांजा, कीमती 1 लाख रूपये का जप्त




TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के निर्देशन मे थाना गोरखपुर पुलिस एवं क्राईम बं्राच की टीम के द्वारा आरोपी को 9 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ पकडा गया है।
दिनांक 11.03.2019 को क्राईम ब्रान्च की टीम को विष्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर स्थित भारत गैस एन्जेसी के पीछे आशु शर्मा कें मकान में कदीर उर्फ दानिश नाम का व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से विक्रय हेतु सूटकेस के अन्दर छिपाकर रखा है,  किसी का इंतजार कर रहा है, सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये कमरे का दरवाजा जो अंदर से बंद था, 
खटखटाकर खुलवाया, कमरे के अंदर एक व्यक्ति था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम कदीर उर्फ दानिश उर्फ आकाश बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो लोवर मे एक सैमसंग मोबाईल रखे मिला तथा कमरे मे रखे सूटकेस को चैक करने पर सूटकेस के अंदर प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, जो तौल करने पर 9 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये 
आरोपी के विरूद्ध थाना गोरखपुर अपराध क्रमांक 189/2019 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में सघन पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा जिला दमोह से खरीद कर ,शहर में बेचने हेतु लाना बताया। आरोपी द्वारा शहर में कहॉ कहॉ गांजा बेचा गया है के सम्बंध मे कडाई से पूछताछ की जा रही है। थाना ओमती में आरोपी के पूर्व में मारपीट के प्रकरण भी दर्ज है।
पकडे गये उपरोक्त आरोपी से 9 किलो 500 ग्राम गांजा मय सूटकेस के एवं 1 मोबाईल कुल कीमती 1 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।
आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी, उ.नि. आदित्य नारायण सिंह, क्राईम ब्रान्च के प्रधान आरक्षक धनजंय सिंह, प्रमोद पाण्डेय, विजय शुक्ला आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, खुमान, महेन्द्र, राहुल, व सतीष डेहरिया तथा थाना गोरखपुर के उ.नि. एस. के. पाण्डे, पी.एस.आई. चिंतामन चौहान, आरक्षक कुण्डलेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ( भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. कदीर उर्फ दानिश उर्फ आकाश पिता इसरार उर्फ मकसूद उम्र 25 वर्ष निवासी बंगाली मस्जिद के पास ,नया मोहल्ला थाना ओमती, हाल भारत गैस एन्जेसी के पीछे आशु शर्मा का मकान गोरखपुर
जप्त मशरूकाः-    9 किलो 500 ग्राम मय सूटकेस कीमती 1 लाख रूपये ।

No comments:

Post a Comment