Pages

click new

Thursday, March 21, 2019

ADR की रिपोर्ट में खुलासा: 5 साल में 153 सांसदों की संपत्ति हुई दोगुनी, लिस्ट में सबसे ज्यादा BJP नेता

ADR parliament के लिए इमेज परिणाम
ADR की रिपोर्ट में खुलासा: 5 साल में 153 सांसदों की संपत्ति हुई दोगुनी, लिस्ट में सबसे ज्यादा BJP नेता
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली: साल 2014 में फिर से संसद पहुंचे 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह प्रति सांसद औसतन 13.32 करोड़ रुपए रही है. इस सूची में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले टॉप पर हैं. इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, पांच सालों में (2009 से 2014) 153 सांसदों की औसत संपत्ति वृद्धि 7.81 करोड़ रुपए रही.
स्वतंत्र सार्वजनिक शोध समूहों ने 2014 में फिर से निर्वाचित हुए 153 सांसदों की तरफ से सौंपे गए वित्तीय विवरणों की तुलना की है. अध्ययन में पाया गया है कि इन सांसदों की साल 2009 में औसत संपत्ति 5.50 करोड़ रुपये थी, जो दोगुना से ज्यादा बढ़कर औसतन 13.32 करोड़ रुपये हो गई.

टॉप 3 में हैं ये तीन सांसद

सांसदों में सर्वाधिक संपत्ति वृद्धि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की हुई. साल 2009 में उनकी संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 107 करोड़ रुपये बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गई.
संपत्ति वृद्धि के मामले में तीसरा स्थान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले का है. 2009 में उनकी संपत्ति 51 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 113 करोड़ रुपये हो गई. इस मामले में शीर्ष 10 सांसदों में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल छठे स्थान पर और बीजेपी के वरुण गांधी 10वें स्थान पर हैं. वरुण ने 2009 में अपनी संपत्ति चार करोड़ रुपये बताई थी, जो 2014 में बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गई.

2014 में सात करोड़ रुपये हुए राहुल गांधी की संपत्ति

पार्टी के स्तर पर बीजेपी के 72 सांसदों की संपत्ति में 7.54 करोड़ रुपये की औसत उछाल हुई, जबकि कांग्रेस के 28 सांसदों की संपत्ति में औसतन 6.35 करोड़ रुपये की उछाल दर्ज की गई. शीर्ष नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संपत्ति 2009 के दो करोड़ रुपये से बढ़कर 2014 में सात करोड़ रुपये हो गई.

No comments:

Post a Comment