Pages

click new

Friday, March 22, 2019

बेगूसराय में कन्हैया कुमार को नहीं मिला तेजस्वी और राहुल का समर्थन


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बिहार महागठबंधन में सीटों का एलान हो गया है. बिहार में पहले चरण के लिए महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई है. राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 3 और वीआईपी 3 पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन इस घोषणा से सबसे बड़ा झटका CPI को लगा है जहा उसके लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गयी है. यानि बेगूसराय से सीपीआई से लड़ने की घोषणा करने वाले कन्हैया को महागठबंधन का साथ नहीं मिला है.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा था कि RJD हमलोगों को तवज्जो नहीं दे रही हैं. सिर्फ एक सीट देने की बात कर रही है. कन्हैया देश का आइकन हैं. वह पीएम मोदी के खिलाफ बोलते हैं. तेजस्वी भी बोलते हैं. लेकिन कन्हैया से अधिक नहीं बोलते हैं. कन्हैया को आइकान बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए.
गौरतलब है कि भाकपा की हुई बैठक में साफ कर दिया कि राजद उसे तरजीह दे या न दे, लेकिन बेगूसराय से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई ने एलान किया कि बेगूसराय लोकसभा सीट से किसी भी कीमत पर पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. बतौर उम्मीदवार कन्हैया के नाम की अनुशंसा पार्टी के पोलित ब्यूरो से की जा चुकी है. वहीं, बिहार NDA में यह सीट बीजेपी के पास गई है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हो सकते हैं.

No comments:

Post a Comment