Pages

click new

Wednesday, March 27, 2019

जंगली सुअर ने बरसाया कहर किसान का हुआ बुरा हाल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी बिछिया के ग्राम पिपरिया ( पिंडरई) में दिनांक 26-3-2019 को जंगल से लगे हुए खेत पर कार्य कर रहे किसान , राममिलन राजपाल पिता विश्राम राजपाल उम्र लगभग 45 वर्ष पर जंगली सुअर ने उस समय हमला कर दिया जब वो खेत पर पानी चालू करने के लिए अपने खेत पर
लगे संमार्सियल को चालू करने जा रहा था,लगभग समय 7.30 बजे साम को अंधले में अचानक से हुए सुअर के हमले से वो संभल नही सका और सुअर की जोर दार टक्कर से जमीन पर गिर गया ,प्रत्यकछ दर्सियो के अनुसार
जब सुअर ने हमला किया तो राममिलन राजपाल ने खुद को बचाने के लिए चीखेने चिल्लाने की आवाजें सुनकर भंगी कोल जिसका खेत उसके खेत से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर था उसे बचाने पहुचा लेकिन तब तक सुअर ने राममिलन राजपाल पर प्राणघातक हमले कर चुका था ,सुअर के हमले में राममिलन राजपाल के दोनो हाँथ ,की उंगलिया व पसली पर खीस घुसने से खून निकल रहा था सीने, पेट, ओर मुंह पर भी हमले के निसान रहे जिनसे बहुत तेजी से खून निकल रहा था ,
एवं जंगली सूअर ने गम्भीर रूप से घायल कर चुका था गाव में जैसे ही सूचना मिली गाव से कुछ लोग जानकारी मिलते ही घटना स्थल की ओर रवाना हुए ,देवेंनद्र मिश्रा ,गेंदलाल साहू ,ज्ञानी विश्वकर्मा ,छोटे गोंटिया जब वहा पंहुचे तो राममिलन राजपाल को घायल देखकर तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचित किया व राममिलन राजपाल को वहाँ से चारपाई पर लेकर रोड तक आये
उसके बाद 108 एम्बुलेंस में प्रथमिक उपचार देने के बाद पानउमरिया स्वस्थ्य केंद्र से कटनी रिफर किया गया जिसके बाद रात को कटनी में प्राथमिक उपचार देने के बाद 27/03/2019 को जबलपुर मेडिकल के लिए रिफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment