Pages

click new

Tuesday, March 5, 2019

हमारे साथ गठबंधन न करके कांग्रेस भाजपा की मदद कर रही है : अरविंद केजरीवाल

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी के साथ गठबंधन न करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आज जब पूरा देश मोदी-शाह की जोड़ी को हराना चाहता है तो कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी मतों का बंटवारा कराना चाहती है.’ इसी ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा है, ‘अफवाहें यह भी हैं कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ गुप्त समझौता कर लिया है. लेकिन भाजपा और कांग्रेस के इस गठजोड़ के खिलाफ दिल्ली लड़ने को तैयार है. यहां की जनता इस अपवित्र गठबंधन को हराएगी.’
इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. बताया जाता है कि इस घोषणा से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ एक बैठक भी की थी.
इधर, आप के नेता गोपाल राय ने भी कांग्रेस के इस फैसले को भाजपा की मदद करने वाला बताया है. उनका कहना है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की मदद करेगी. राय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ कांग्रेस के गठजोड़ न होने का लाभ भी भाजपा को मिलेगा.

No comments:

Post a Comment