Pages

click new

Friday, March 29, 2019

विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा खेला जा रहा है आंख मिचोली का खेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी. ढीमरखेड़ा-जनपद क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनियारी मैं समस्याओं का अंबार भरा पड़ा हुआ है कहीं पानी की समस्या बिजली की समस्याओं से अत्याधिक पीड़ित हैं ग्राम के नागरिक किसान ।
विद्युत विभाग मैं अनेकों बार ग्रामीणों ने मौखिक एवं फोन मोबाइल के माध्यम से कंप्लेंट किया गया की शाम होते ही बिजली आंख में चोली का खेल खेलती है कभी ऊपर फेस कभी बीच का फेस कभी नीचे का फेस बदलते रहते हैं लेकिन कुछ समय बाद ग्राम अंधेरे में हो जाता है शिकायतों के बाद भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण आज ग्राम वासियों ने कहां की 4 महीने पूर्व लाइट वोल्टेज काफी हद तक ठीक रहता था परंतु जब से ग्राम के ट्रांसफार्मर को किसानी ट्रांसफार्मर मैं बदल दिया गया ।
एक माह बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया परंतु नया ट्रांसफार्मर में आज भी कनेक्शन नहीं किया गया यदि कनेक्शन कर दिया जाए तो लाइट की समस्या का निदा हो जाता परंतु बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है 4 महीने से ग्रामवासी बिजली के कारण बहुत परेशान है शाम होते ही ग्रामवासी लाइट बदलते रहते हैं । एक फेस लाइट रहती है वह भी उजाला नहीं रहता बिजली ऐसी रहती है की न्यूज़ समाचार देखने के लिए लोग व्याकुल रहते हैं क्योंकि मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो जाते हैं एवं टीवी कूलर पंखे चलते ही नहीं व इस भीषण गर्मी में मच्छरों का शिकार होते रहते हैं एवं बीमारी के शिकार हो जाते हैं ।
कभी इस प्रकार बिजली का बोल्टेज बढ़ता है कि ग्रामीणों के कूलर पंखे टीवी जलकर खाक हो जाते। अर्जुन पटेल चंद्रभान पटेल राजाराम पटेल करताल पटेल राममिलन शिव प्रसाद हीरालाल महेंद्र प्रसाद रोहित सतीश रामगिरी सुशील गिरी मदन अखिलेश रवि गणेश महादेव केस लाल गोविंद संतोष भजन सुग्रीव जयप्रकाश सुरेंद्र संत कुमार सुरजीत सिंह कुंज बिहारी अन्य लोग मौजूद थे।

इनका कहना

बिजली की समस्याओं का शीघ्र सुधार कार्य किया जायेगा एवं ट्रांसफार्मर का कार्य चालू है  कनेक्शन कर दिया जाएगा

जे.ई  एस.पी .यादव

No comments:

Post a Comment