Pages

click new

Sunday, March 17, 2019

राजनैतिक रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर प्रतिबंध नहीं

संबंधित इमेज
राजनैतिक रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर प्रतिबंध नहीं
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर . चुनावों के दौरान राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार अपनी रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन कर सकेंगे लेकिन उन्हें झंडा संहिता के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग ने सर्कुलर जारी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा एक जनहित याचिका में पारित आदेश का हवाला दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 30 जनवरी 2014 को पारित इस आदेश के अनुसार राजनैतिक दलों द्वारा राजनैतिक रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं है अपितु ध्वज संहिता एवं प्रतीक एवं नाम (अनुचित उपयोग की रोकथाम ) अधिनियम 1950 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम 1971 का पालन हर स्तर पर सुनिश्चित करना होगा ।
आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि माननीय न्यायालय का यह आदेश राजनैतिक दलों के ध्यान में भी लाया जाये और उन्हें सुनिश्चित करने के लिए कहा जाये कि किसी भी स्थिति में झंडा संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन न हो।

No comments:

Post a Comment