Pages

click new

Saturday, April 20, 2019

गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 160 मतदान दलों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 160 मतदान दलों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, लोकसभा निर्वाचन- 2019 के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार 20 अप्रैल से शुरू हो गया है।  द्वितीय प्रशिक्षण 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगा। मतदान दलों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर के 8 कक्षों में दो पालियो में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय पाली का दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर- एसएलएमटी डॉ. सीएस राजहंस व डॉ. मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। मतदान दलों को ईवीएम/ वीवीपैट का हैंडसऑन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शनिवार को गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 मतदान दलों के 640 मतदान कार्मिकों को निर्वाचन संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। पहली पाली में 80 मतदान दलों को और दूसरी पाली में 80 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया।         
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 160 मतदान दलों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण ANI NEWS INDIA
द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं प्रावधान, मतदान केन्द्र पर किये जाने वाले कार्यों, माकपोल, समन्वय, विभिन्न प्रपत्रों को भरने, पीठासीन अधिकारियों को विभिन्न परिस्थितियों में कार्य करने, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में पुन: सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।       
प्रशिक्षण में बताया गया कि मण्डला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 28 अप्रैल को कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर से किया जायेगा। मतदान दल को डिकोडिंग आर्डर प्राप्त कर लेने के बाद मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये रिपोर्टिंग टाइम 28 अप्रैल को सुबह 6.15 बजे टेबल पर निर्धारित है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए सामग्री वितरण टेबल से ही होगा। इस दिन सुबह 6.30 बजे तक स्थान पर उपस्थित नहीं होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।                                                            
मतदान दलों को मतदान केन्द्रवार टेबल पर बैठाकर टेबल पर ही मतदान सामग्री प्रदान की जायेगी। सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा कर्मी और वाहन कंडक्टर भी टेबल पर ही आयेगा। वाहन कंडक्टर सीट नम्बर देकर साथ में लेकर वाहन तक जायेगा। वाहन में बैठने के बाद दल से भरा गया रवानगी कार्ड गेट-कीपर प्राप्त करेगा और मतदान दल रवाना हो जायेगा।         
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने विभिन्न कक्षों में जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष व निर्विघ्न तरीके से पूर्ण करानी है। इसके लिए विशेष सावधानी बरतें और अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों और निर्वाचन संबंधी नियमों व कानूनी प्रावधानों का भलीभांति अध्ययन कर लें।         
सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक कमरे में मात्र 10 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। एक मतदान दल में चार मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 शामिल थे। इनको दलवार प्रशिक्षण दिया गया। एक टेबिल पर एक मतदान दल के सभी चार सदस्य एक साथ बैठे थे। प्रत्येक सदस्य की सीट निर्धारित थी। इससे मतदान दल का यदि एक भी सदस्य अनुपस्थित रहता तो, तत्काल इसकी जानकारी मिल जाती। मतदान कार्मिकों को ईवीएम/ वीवीपैट संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।       

No comments:

Post a Comment