Pages

click new

Monday, April 15, 2019

लोकसभा चुनाव - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध


संबंधित इमेजTOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अपडेट कर दिया गया है। वेबसाइट पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं।
इसमें विगत वर्षों में सम्पन्न विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा चुनावों, वर्षवार निर्वाचन नामावली में दर्ज मतदाताओं, मतदान केन्द्रों, प्रदेश में निर्वाचनों से संबंधित चुनावी इतिहास की विस्तृत जानकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त इस वेबसाइट पर सम्पूर्ण म.प्र. में चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों और ढाँचे की जिलेवार जानकारी एवं उनके दूरभाष क्रमांक, मोबाईल नम्बर, राजनैतिक दलों, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट से संबंधित दिशा निर्देश, निर्वाचन सबंधी सभी आदेश व परिपत्र, स्वीप गतिविधियाँ, राज्य-स्तरीय सम्पर्क केन्द्र, जिला सम्पर्क केन्द्र,
अपने बीएलओ को जानने के लिये लिंक, विभिन्न् गतिविधियों का सार-संग्रह, मतदाता सूची, लोकसभा आमचुनाव- 2019 से संबंधित आवश्यक विवरण, भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. एप्लीकेशन्स का विवरण एवं मु‍ख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा डेवलप एप्स का विवरण आदि की जानकारी दी गयी है। वेबसाइट पर लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन-पत्रों के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र एवं काउंटर शपथ पत्र भी अपलोड किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment