Pages

click new

Sunday, April 28, 2019

गूगल सर्च में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बाजी मारी, इन राज्यों में रहे सबसे आगे



TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर मोदी हो या राहुल दोनों के बारे में खूब चर्चा होती है और अक्सर देखने में आता है कि मोदी आगे हैं और राहुल पिछड़ रहे हैं लेकिन अभी हाल में एक सर्वे आया है जिसमें राहुल ने मोदी को पछाड़ दिया है। ये नतीजे गूगल सर्च के एक सर्वे से आये हैं। दरअसल केरल, सिक्किम और नागालैण्ड में राहुल गांधी सबसे ज्यादा सर्च किये गये हैं। मोदी का नंबर इन राज्यों में नंबर दो पर आता है। औसतन 58 फीसदी लोगों ने राहुल को सर्च किया जबकि 42 फीसदी लोगों ने मोदी को सर्च किया। हालांकि बाकी राज्यों मे राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी से काफी पीछे रहे हैं।
गूगल के वेब सर्च रिजल्ट्स में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से बहुत पीछे हैं। गूगल सर्च में किसी आइटम के लिए 100 अंकोंका मतलब होता है कि वह गूगल पर अपनी लोकप्रियता के चरम है। 27 मार्च को मोदी इस चार्ट में 100 अंकों के साथ सर्च रिजल्ट के शीर्ष पर थे और राहुल गांधी 13 अंकों के साथ उनसे बहुत पीछे थे। 27 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक सिर्फ दो ही मौके ऐसे थे, जब राहुल गांधी 20 का आंकड़ा पार कर पाए। इन 29 दिनों के दौरान नरेंद्र मोदी का औसत सर्च रिजल्ट जहां 78.83 फीसदी रहा, वहीं राहुल गांधी का महज 14.03 फीसदी था
इन दोनों बड़े नेताओं के क्षेत्रवार गूगल सर्च रिजल्ट की तुलना करने पर रोचक तथ्य सामने आए। बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उड़ीसा राहुल गांधी गूगल सर्च में पीएम मोदी के सामने बेहद कमजोर नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश में 27 मार्च से 24 अप्रैल तक पीएम मोदी से जुड़े सर्च रिजल्ट 92 फीसदी और राहुल गांधी से जुड़े सर्च रिजल्ट सिर्फ 8 फीसदी थे। बिहार में मोदी से जुड़े 91 फीसदी और राहुल से जुड़े 9 फीसदी सर्च रिजल्ट थे। इसी तरह राजस्थान और बंगाल में मोदी के पक्ष में 89 फीसदी और राहुल के पक्ष में 11 फीसदी सर्च रिजल्ट रहे। ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में मोदी से जुड़े 87 फीसदी और राहुल से जुड़े 13 फीसदी सर्च रिजल्ट थे।

No comments:

Post a Comment