Pages

click new

Monday, April 29, 2019

IPS Officer बनने की क्या होती है योग्यता और कितनी मिलती है सैलरी

IPS Officer बनने की क्या होती है योग्यता और कितनी मिलती है सैलरी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

आईपीएस का पूरा नाम भारतीय पुलिस सेवा है, यह एक अखिल भारतीय सेवा है, ब्रिटिश शासन काल में, इसे इंपीरियल पुलिस के नाम से जाना जाता था, आईपीएस पद हमारे देश के प्रतिष्ठित पदों में से एक है, हमारे देश के लाखों युवा आईपीएस बनना चाहते है| IPS Officer कैसे बने, इसके लिए परीक्षा की प्रकृति एवं प्रक्रिया को देखते हुए इसमें सफलता हेतु एक बेहतर रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है, इस पद को प्राप्त करनें के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ आवश्यक जानकारी भी होनी चाहिए.

Third party image reference
आईपीएस बननें हेतु योग्यता
एक आईपीएस अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है, स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
आयु मापदंड
परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए आवेदक की न्युनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होना‌ अनिवार्य हैं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
शारीरिक योग्यता
शारीरिक योग्यता के अंतर्गत, पुरुषों की लम्बाई 165 से.मी. तथा महिलाओं की लम्बाई 150 से.मी. होनी आवश्यक है, पुरुषों का चेस्ट 84 से.मी. तथा आवेदक को आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए, कमजोर आंखों का विज़न 6/12 या 6/9 होना अनिवार्य हैं ।
आईपीएस बननें हेतु परीक्षा
आईपीएस अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है |
  • प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्‍स)
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
सैलरी
आईपीएस अधिकारी का वेतन उनके ग्रेड और पोजीशन पर आधारित होता है, एक आईपीएस को प्रारंभिक वेतन के रूप में 15600 से 39100 रुपये तथा ग्रेड पे 5400 रुपये प्राप्त होता है |

No comments:

Post a Comment