Pages

click new

Sunday, May 5, 2019

थाई युवतियों का स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ाया, 5 युवतियों सहित 12 गिरफ्तार

थाई युवतियों का स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ाया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर में देह व्यापार रैकेट चलाने के संदेह के चलते मध्य प्रदेश पुलिस ने एक स्पा पर छापा मारा और थाईलैंड की नागरिकता वाली तीन महिलाओं और सात भारतीय पुरुषों को गिरफ्तार किया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पा से विभिन्न मुद्राओं में नकदी भी बरामद की। रैकेट के अंतरराष्ट्रीय लिंक का पता लगाने के लिए पुलिस की जांच जारी है।
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। थाईलैण्ड की सैक्स वर्कर यहां टूरिस्ट वीजा की आड में वैश्यावृत्ति कर रही थी। क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने दबिश देकर तीन युवती सात युवक सहित कुल 10 को पकड़ा है।

इस मामले में वैश्यावृत्ति के धन्धे के तार भारत के अलावा अन्य कई देशों से जुडे होने की आशंका है। लसूडिया थाना क्षेत्र मे राहूल लड्डा पिता अशोक लड्डा निवासी 9600 बलावली चांदा के द्वारा दिये गये किराये के मकान में ‘दा मीरा स्पाँ सैन्टर’ की आड मे यह रैकेट चल रहा था। मोबाईल पर लडकियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को यहां बुलाया जाता था।
थाई युवतियों का स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अवधेश गोस्वामी एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह चौहान व एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा लसुडिया पुलिस के साथ संयुक्त रुप से उक्त दबिश दी गई। एएसपी अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यहां से पकड़ी गई 3 थाई युवतियों के अलावा जो पुरूष पकड़े गए इनमे गजेन्द्र सिहं राजपूत निवासी राँयल अमर ग्रींस, इन्दौर, अभिषेक यादव निवासी-सी-110 बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर इन्दौर, संजय गाँधी निवासी-14 कैलाश पार्क इन्दौर, सन्नी सुनेरे निवासी रविदास नगर इन्दौर, निर्भय जैन निवासी-ड्रीम सिटी इंदौर, नरेन्द्र कानूनगो निवासी-5/1 ड्रीम सिटी इंदौर है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं, कुल नगदी 32000/- रुपये व बडी मात्रा थाईलेंड, मलेशिया, यू.ए.ई. कुवैत, अमेंरिका, वियतनाम, कम्बोडिया, ओमान, नेपाल, लिबान की विदेशी करेंसी, तीनों युवतियों के पासपोर्ट, 10 मोबाईल फोन आदि जप्त किये गये । 

आरोपी महिलाऔ के व्दारा भारत में भ्रमण हेतु एक वर्ष का टूरिस्ट वीजा बनवाया गया जिसमें किसी भी प्रकार के रोजगार करने की अनुमति नही है जिसकी आड में ये तीनो महिलाऐ भारतीय ऐंजेटो के साथ मे मिलकर जिस्मफोरसी का धंधा कर रही थी। उक्त युवतियां पहले पूना में भी जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी जो करीब दो, तीन महिने से इंदौर आ गई थी।

No comments:

Post a Comment