Pages

click new

Wednesday, May 29, 2019

खनन से प्रत्यक्ष रूप से 85 ग्रामों के विकास के लिए कलेक्टर ने की गांवों के सरपंच एवं सचिव से चर्चा

खनन से प्रत्यक्ष रूप से 85 ग्रामों के विकास के लिए कलेक्टर ने की गांवों के सरपंच एवं सचिव से चर्चा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 85 ग्रामों के विकास के लिए खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ)से कार्य योजना बनाने के लिए प्रस्ताव पर गांव के सरपंच एवं सचिव से चर्चा की।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि गांवों का विकास गांव के लोगों की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, खेल, कौशल विकास एवं अन्य जरूरी क्षेत्रों से संबंधित प्रस्ताव बनाकर दें, डीएमएफ मद से कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के उत्थान की दिशा में सामूहिक कार्य करना है। सामूहिक विकास की कार्ययोजना बनाएं उसी के अनुरूप योजनाबद्ध कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप से गांव के विकास में क्या करना है बताएं।
बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और अच्छी शिक्षक पढ़ायें ताकि उनका भविष्य संवर सके। कुपोषण दूर करने के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र होगा तो अच्छा विकास होगा। युवाओं को कौशल विकास का अवसर मिले। मुर्गीपालन एवं बकरी पालन में फायदा है लेकिन उसके लिए समूह आगे आए। हितग्राही मूलक कार्य जिससे लोगों का आर्थिक स्तर उन्नयन हो ऐसे प्रस्ताव दें।
कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ से नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांवों में कार्य किया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों को उद्यानिकी फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस भी मिल जाएगी, वहीं प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स के लिए भी प्रस्ताव रख सकते है।
पर्यावरण अच्छा रहे एवं तालाब गहरीकरण जैसे प्रस्ताव भी दे सकते है। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को फ्लेवर मिल्क दिया जाएगा। वहीं उनके लिए लड्डू भी बनाए जायेंगे ताकि आयरन एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी न हो और गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उप संचालक खनि श्री एस.एस.नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment