Pages

click new

Friday, May 10, 2019

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संकल्प साहू भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संकल्प साहू भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायगढ़. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा एक आदेश जारी कर रायगढ़ जिला मुख्यालय में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त संकल्प साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। अक्सर किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहने वाले संकल्प साहू को कांकेर जिले में सहायक आयुक्त रहते हुए अनुरक्षण मद में गोलमाल करने के मामले में निलंबित किया गया है।
इन पर आरोप है कि साल 2014 में कांकेर पदस्थापना के दौरान पद के दुरुपयोग करते हुए वर्ष 2014-15 और 2015-16 में निर्माण कार्य अनुरक्षण मद में घोर अनियमितता करते हुए भ्रस्टाचार किया गया था। इस मामले में बताया जा रहा है कि मामले में जांच के बाद भ्रस्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित किया गया है। कांकेर आजाक विभाग में पदस्थापना के दौरान किये गए भ्रस्टाचार की जांच कर रिपोर्ट तत्कालीन कलेक्टर कांकेर ने राज्य शासन को रिपोर्ट भेजा था लेकिन तन उन्हें भाजपा नेताओं व मंत्रियों के करीबी होने की वजह से भ्रष्टाचार व गड़बड़ी करने की पुष्टि जांच में हो जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी,

लेकिन अब चूंकि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ऐसे अफसरों पर करवाई की गाज गिर रही है ऐसे अधिकारियों में एक संकल्प साहू की पेडिंग फाइल जब मंत्रालय के अफसरों की नजर में आई तो गुरूवार को विभाग के अवर सचिव राजीव अहिरे द्वारा संकल्प साहू को छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आयुक्त रायपुर में अटैच किया गया है।
रायगढ़ में पिछले कई सालों से पदस्थ संकल्प साहू पर स्थानीय स्तर पर भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में आये लेकिन अपने रसूख के बल पर हर मामले को दबाने में कामयाब हो जाते रहे है। संकल्प साहू पिछले 2 – 3 दिनों से एक मामले को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं यहां कुछ होता इससे पहले संकल्प साहू सहायक आयुक्त पर निलम्बन की गाज गिर गई।


No comments:

Post a Comment