Pages

click new

Wednesday, May 22, 2019

लोकसभा चुनाव : मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

CEO कांताराव के लिए इमेज परिणाम
लोकसभा चुनाव : मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस टेबल पर मतों की गणना करनी है । मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे ।
आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना  अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रात: 6 बजे पहुंचना होगा । गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को मतगणना टेबिल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी । चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रात: 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे ।
इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे । इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी । इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा । जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की । रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा ।
रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद पोस्टिंग (नियुक्ति) सूचियां प्रात: 6 बजे संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी । सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा । जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

No comments:

Post a Comment