Pages

click new

Friday, May 10, 2019

पति को बचाने के लिए तीन घंटे तक सहती रही दरिंदगी

पति को बचाने के लिए तीन घंटे तक सहती रही दरिंदगी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
राजस्थान के अलवर जिले में पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा मीडिया से उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को खुद जांच की निगरानी करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Copyright Holder: Dark11
मंगलवार देर शाम को ही प्रदेश सरकार ने एसपी राजीव पंचार को भी हटा दिया हालांकि ऐसा करने के पीछे कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक कारण बताया, पीड़िता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे पति के साथ शॉपिंग के लिए बाइक पर गांव लालवाड़ी से तालवृक्ष जा रही थी

Copyright Holder: Dark11
अलवर बाइपास रोड पर दुहार चौगान वाले रास्ते से कुछ दूरी पर 5 युवकों ने उनकी बाइक के आगे अपनी 2 बाइक लगाकर रोक लिया, आरोपी युवक 20 से 25 साल की उम्र के थे। युवक महिला और उसके पति को जबरन रेत के बड़े टीलों की तरफ ले गए, वहां पति से मारपीट की और बंधक बना लिया बाद में पांचों युवकों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया.

Copyright Holder: Dark11
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके साथ 3 घंटे तक दरिंदगी करते रहे। साथ ही कुल 11 वीडियो लीक करने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का पति जयपुर में काम करता है, जबकि पत्नी अपने मायके में ही रहती है.

Copyright Holder: Dark11
घटना के बाद से ही भाई-भाभी सदमे में थे और परिवार को 3 तीन दिन बाद जानकारी दी। आरोपियों में से एक ने फोन कर फिरौती मांगी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, फिर सोमवार को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.

Copyright Holder: Dark11
पति ने बताया कि इनमें आरोपी छोटेलाल गुर्जर गांव कराणा थाना बानसूर और अशोक गुर्जर बानसूर का रहने वाला है और इन्होंने बार-बार फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के लिए फोन किए. उन्होंने 30 अप्रैल को 10 हजार रुपये भी वसूले, लेकिन जब आरोपियों ने दोबारा पैसों की मांग की तो पीड़ित मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे.

Copyright Holder: Dark11
सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी इंद्रराज गुर्जर (22) और वीडियो वायरल करने के आरोपी मुकेश गुर्जर को पकड़ा गया है अभी तक कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं

Copyright Holder: Dark11
वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा जिलों के पुलिसकर्मियों की कुल 14 टीमें लगाई गई हैं उधर, राजस्थान सरकार ने पीड़िता को 4.12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है।

No comments:

Post a Comment