Pages

click new

Tuesday, May 28, 2019

रायगढ़ के कृपासिंधु पटेल थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों सम्मानित मिला ब्रॉन्ज मैडल

रायगढ़ के कृपासिंधु पटेल थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों सम्मानित मिला ब्रॉन्ज मैडल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . कृपासिंधु पटेल ने रायगढ़ के साथ साथ छत्तीसगढ़ का मान भी बढ़ाया कृपा पटेल एक शिक्षक के बेटे है,उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पूर्ण कर सैनिक स्कूल रीवा के लिए चयनित एवं वहाँ से 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर यूपीएससीके माध्यम से एनडीए के लिए चयनित कृपासिंधु पटेल देश के प्रतिष्ठित नौ सेना संस्थान आई.एन.ए. इज़ीमाला केरल से सैन्य ऑफिसर प्रशिक्षण के साथ जवाहरलाल नेहरू वि.वि. से बी.टेक. स्नातक पूर्ण करते हुए सब लेफ्टिनेंट बन गया।

कृपासिंधु पटेल को 96 इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (INAC) ओवर आल आर्डर ऑफ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर माननीय थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित होने का गौरव मिला वहीं पासिंग आउट परेड में अपने प्लाटून की कमान कृपा पटेल द्वारा सम्हाली गई।

नेवल एकेडमी के विशाल परेड ग्राउंड में सम्पन्न पासिंग आउट परेड अवसर पर आई.एन.ए.के सभी अधिकारी प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर पासिंग आउट हो रहे कैडेट्स के आमंत्रित पेरेंट्स तथा विशिष्ट जन भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष रूप से मिग 29K लड़ाकू विमान का फ्लाई पास्ट कर नए ऑफिसरों का स्वागत किया गया। यह अवसर प्रत्येक माता पिता के लिए अत्यंत रोमांचकारी एवं गौरवशाली सुखद अनुभव वाला होता है।

No comments:

Post a Comment