Pages

click new

Tuesday, May 28, 2019

नशे में धुत युवकों ने होंडा कार डिवाईडर पर चढ़ाई, विद्युत पोल को टक्कर मारी, दो लाईट टूटकर नीचे गिरी

नशे में धुत युवकों ने होंडा कार डिवाईडर पर चढ़ाई, विद्युत पोल को टक्कर मारी, दो लाईट टूटकर नीचे गिरी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने तेजगति से लापरवाहीपूर्वक कार चलाकर एप्रोच रोड़ स्थित नगरपालिका के विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। डॉयल-100 ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों का मेडिकल कराया। मंडी थाने में दो युवकों ने पुलिस के साथ भी अभद्रव्यवहार किया।
शराब के नशे में धुत दो युवकों ने सोमवार की शाम लगभग तीन बजे एप्रोच रोड़ पर जमकर गदर मचाया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस के अनुसार ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी निवासी अनिल पाल पिता कंचनकुमार पाल एवं प्रदीप त्रिपाठी पिता रामनरेश त्रिपाठी कार क्रमांक एमपी-13-सीसी-4602 में सवार होकर तेजगति से कोटा फाटक से बिरलाग्राम ब्रिज कि ओर रहे थे। 
कंचन गैस के पीछे पहुचने के बाद चालक प्रदीप से कार नहीं संभाली और डिवाईडर पर चढ़ाते हुए नगरपालिका के विद्युत पोल में जा घुसी। जोरदार धमाके की आवाज सुनने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कार की टक्कर से विद्युत पोल पर लगी लाईटें नीचे आकर गिर गई। 
जिससे नगरपालिका को लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ, सूचना मिलने पर नगरपालिका का अमला भी मौके पर पहुंच गया। इधर सूचना मिलने पर डॉयल-100 मौके पर पहुंची और अनिल पाल को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। डॉयल-100 के आरक्षक के अनुसार मेडिकल के दौरान अनिल और प्रदीप दोनों ने अभद्र व्यवहार किया। 
पुलिस के अनुसार वाहन प्रदीप कुमार पिता गिरीशकुमार 59/2 गे्रसिम स्टाफ कालोनी के नाम से पंजीकृत है। वाहन के पंजीयन में जिस मकान नंबर को दर्शाया गया है वह उद्योग प्रबंधक द्वारा मांगलिक आयोजन के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

No comments:

Post a Comment