Pages

click new

Thursday, May 30, 2019

खतरनाक कीड़ों का आतंक, यहां के सैकड़ों निवासी गंभीर बिमारी से पीड़ित, बयोमास का भंडारण है जिम्मेदार


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा। नागदा के ग्राम ऊमरना मे लेंनसेक्स उद्योग द्वारा बयोमास ( भूसा ) का भंडारण किया जाता हैं । जहा प्रतिदिन 40 से 50 गाडिया भूसा लेकर आती ओर जाती है। जिसकी वजह से भूसा उड़ता है ओर वही पास ही मे रहने वाले ग्राम वासियो  के स्वास्थ पर भी असर डाल रहा है भूसे से जहरीले कीड़ों का भी प्रकोप इतना अधिक मात्रा मे है की ग्राम मे रहना भी दुस्वार हो गया है ।


https://www.youtube.com/watch?v=dpUqccKZXEk

ये कीडे ग्राम वासियो के भोजन एव पीने के पानी के आ जाते है जिसकी वजह से खाना व पानी दूषित हो जाता हैं। ओर कई तरह की बिमारिय भी उत्पन्न हो रही है जैसे सास की बिमारी ,पेट मे जलन, खुजली, आखो में जलन, दस्त लगना इत्यादी बिमारियों से ये ग्रामवाशि जुझ रहे है।

स्वास्थ निरिक्षण करने गये अधिकारी डॉ. कुम्रावत से जब मिडिया ने चर्चा की तो ये बात सत्य पाई गई की वहा पर ग्राम वासियों को साँस दमा की बिमारी , पेट मे जलन, खुजली, आँखों में  जलन, दस्त जैसी समस्या से पीडित है । डा. कुम्रावत ने बताया की ऊमरना गाव मे 12 से 15 परिवार के लगभग 60 से 70 लोग निवास करते है जिसमे से 42 लोग उपरोक्त मे बताई बिमारी से ग्रसीत है।



ग्राम वासियों ने ये भी कहा की कीड़ो के कारण रात में सो भी नही पाते है क्योंकि शाम और सूबह कीड़ो की वजह से चलना भी मुस्किल हो जाता है । ग्राम के लोगो ने यह भी बताया की मवेशी भी इन कीड़ो की वजह से बीमार हो रहे है  क्योंकि चारे मे कीड़ो की मात्रा इतनी अधिक है की जानवर भी चारा खाने से कतरा रहे है।

https://www.youtube.com/watch?v=wHly4udjdKs

No comments:

Post a Comment