Pages

click new

Tuesday, May 28, 2019

बरगी की मुख्य नहर के लाठगांव गोटेगांव के तटवर्ती इलाके के गांवों के लोग सतर्क रहें

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036 
लेक्टर एवं एसपी ने किया प्रभावित गांवों का सघन दौरा

नरसिंहपुर. जिले के गोटेगांव विकासखण्ड के अंतर्गत लाठगांव- चंदलोन के बीच चिरचिटा डेम के पास बरगी की मुख्य नहर मंगलवार को दोपहर में फूट गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने प्रभावित गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने अधिकारियों को ऐहतियाती कदम उठाने और पूरे समय मुस्तैद रहने की हिदायत दी है।           
कलेक्टर ने कहा है कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि लोगों को कोई नुकसान नही हो और उन्हें तत्परता से राहत दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि लाठगाँव, सर्रा, टपरिया, तिघरा, छिंदोरी,  छोटाछिंदवाड़ा- गोटेगांवशहरी क्षेत्र,रहली, आंखीबाड़ा की ओर बरगी नहर के तटवर्ती निचले इलाकों में पानी का बहाव बढ़ रहा है। इस इलाके के खेतों में पानी भर रहा है और घरों में भी पानी भीतर जा सकता है।
बरगी डेम के पानी को रोक दिया गया है और प्रभावित क्षेत्र के बरगी नहर के पानी को सनेर नदी में जाने के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। फिर भी इस इलाके के गांवों में पानी का बहाव आगामी 4घंटे में और बढ़ सकता है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित गाँव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रबंध किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करने के लिए ड्यूटी लगाने और मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment