Pages

click new

Tuesday, May 7, 2019

कांग्रेस के समर्थन में हजारों साधुओं और कम्प्यूटर बाबा, कहा- अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं

कम्प्यूटर बाबा, कहा- के लिए इमेज परिणाम
भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह  के लिए मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा  हजारों साधुओं के साथ समर्थन में कूद पड़े. कम्प्यूटर बाबा हजारों साधु-संतों के साथ दिग्विजय सिंह की जीत के लिए भोपाल में हठ योग कर रहे हैं. 
कम्प्यूटर बाबा की मौजूदगी में दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह  के साथ मंगलवार को पूजा करते नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक, कम्प्यूटर बाबा दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार भी करेंगे. इससे पहले कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी  सरकार पांच साल में राम मंदिर भी नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं.
बता दें कि कम्प्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश में संत नामदेव त्यागी के नाम से भी जाना जाता है. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसी साल मार्च महीने में कम्प्यूटर बाबा को प्रदेश के नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया था. मध्यप्रदेश अध्यात्म विभाग द्वारा जारी आदेश में कम्प्यूटर बाबा को प्रदेश के मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मां मंदाकिनी नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. यह आदेश लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के तहत प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले जारी किया गया था.
मध्यप्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कम्प्यूटर बाबा को पिछले साल राज्य मंत्री का दर्जा दिया था लेकिन बाबा ने कुछ माह बाद ही इस्तीफा देकर प्रदेश में नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन रोकने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप मुख्यमंत्री चौहान पर लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी ने कट्टर हिन्दूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और पिछले 30 साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को इस सीट से उतारा है, ताकि बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई जा सके. भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है.

No comments:

Post a Comment