Pages

click new

Saturday, May 11, 2019

ममता के ‘मेटा गाला’ अवतार पर गिरफ्तार हुई बीजेवाईएम की नेता

ममता के ‘मेटा गाला’ के लिए इमेज परिणाम
ममता के ‘मेटा गाला’ अवतार पर गिरफ्तार हुई बीजेवाईएम की नेता
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
प. बंगाल : ये चुनाव भी न जानें क्या - क्या दिन दिखा देगा। कभी जो जिनका विरोध कर रहें थें उन्हें साथ बिठाएं, कभी फोटोशॉप तो कभी विवादित पर्चा छपवाएं। पर, हम यहां बात विवादित पर्चें का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस फोटो का कर रहें है, जो सुर्खियों मे छाई हुई है।
वह हैं ममता का ‘मेटा गाला’ अवतार। इस अवतार में ममता के सभी बाल खड़े हैं, जैसा कि लुक प्रियंका चोपड़ा का था। लेकिन यह फोटो ममता का वास्तविक फोटो नहीं था। दरअसल यह फोटोशॉप नामक सॉफ्टवेयर का करामत था। जिसे बीजेवाईएम की नेता प्रियंका शर्मा ने बनाया था।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के कारण प्रियंका शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उन पर एफआइआर भी दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि प्रियंका हावड़ा जिले में बीजेपी छात्र विंग की संयोजक हैं। प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल प्रशासन के इस रवैये की काफी आलोचना की है।
गौरतलब है कि इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पांच चरणों के चुनाव खत्म हो गए हैं और अब शेष दो चरणों में चुनाव बाकी हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 12 मई को आठ सीटों पर चुनाव होंगे जबकि 19 मई को 9 सीटों पर चुनाव होनेवाले है। जिसका परिणाम 23 मई को आएगा।

No comments:

Post a Comment