Pages

click new

Saturday, May 4, 2019

छत्तीसगढ़ के DGP डी एम अवस्थी ने रायगढ़ के SP राजेश अग्रवाल को लगाई फटकार

DGP ने रायगढ़ SP को फटकारा, काम करो नही तो नेतागिरी निकल जाएगी
छत्तीसगढ़ के DGP डी एम अवस्थी ने रायगढ़ के SP राजेश अग्रवाल को लगाई फटकार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, मामला रायगढ़ जिले का है एक विधवा औरत अपने पति की मृत्यु की जांच के लिए भटक रही है, विधवा ने पहले रायगढ़ के एस पी राजेश अग्रवाल और फिर बिलासपुर रेंज के आई जी मुकेश गुप्ता से अपने पति की मौत की गुहार लगाई पर दोनों जगहों से कोई रिस्पॉन्स नही मिलने पर उसने रायपुर जा कर छत्तीसगढ़ के डी जी पी श्री डी एम अवस्थी का दरवाजा खटखटाया वहां उसे न्याय मिलने का अस्वासन मिला,
इसके बाद डीजीपी ने न केवल रायगढ़ एसपी राजेश अग्रवाल को तलब किया, बल्कि मामले की विवेचना कर रहे थानेदार ध्रुव कुमार और एएसआई को भी मुख्यालय बुलाया.
प्रार्थी की मौजूदगी में ही डी एम अवस्थी ने विवेचना का ब्यौरा मांगा, लेकिन न तो थानेदार और एएसआई कुछ बता पाने की स्थिति में था और न ही एसपी राजेश अग्रवाल कुछ कह पाए. इससे नाराज होकर डीजीपी अवस्थी फट पड़े. उन्होंने कहा कि 44 दिन बाद भी इस मामले की विवेचना नहीं हो पाई है. 12 मार्च 2019 की यह घटना है,
लेकिन अब तक जांच की दिशा आगे क्यों नहीं बढ़ाई गई? उन्होंने थानेदार को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या नौकरी की चिंता नहीं है? प्रकरण को 44 दिनों तक लटकाए रखना बिल्कुल उचित नहीं है. अवस्थी ने अपने स्टाफ अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि थानेदार की सेवा पुस्तिका के रिकार्ड निकलाइए
डीजीपी ने एसपी और थानेदार की मौजूदगी में ही प्रार्थी से कहा कि एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो सीधे मेरे पास आना. डीजीपी के इस आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार लौट गया, हालांकि इधर रायगढ़ एसपी ने आश्वास्त किया है कि जल्द से जल्द मामले की विवेचना कर जांच पूरी कर ली जाएगी.

No comments:

Post a Comment