Pages

click new

Thursday, May 23, 2019

RO प्लांट के कुंए में गिरने से श्रमिक की मौत, अस्पताल प्रांगण में हंगामा

NAGDA  : RO प्लांट के कुंए में गिरने से श्रमिक की मौत, अस्पताल प्रांगण में हंगामा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । औद्योगिक नगर नागदा से लगभग 2 किमी दूर नायन डेम के समीप स्थित अरिहंत आरो प्लांट के कुंए में  मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे एक गंभीर हादसा हुआ। एक श्रमिक वाहन समेत कुएं में गिर गया।
बुधवार को अलसुबह श्रमिक को कुएं से निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान मुआवजा की मांग को लेकर शासकीय अस्पताल में कुछ लोगों ने हंगामा किया। एवम् नागदा बायपास पर शव को रख चक्कजाम किया।
पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार श्रमिक संतोष ( 20 वर्ष ) निवासी गांव पुवाड़ल्या की कुएं में गिरने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वह श्रमिक रात्रि पाली में कार्य करने गया था। इस दौरान एक वाहन को स्टार्ट किया, तो मिस आपरेशन से वह रिवर्स हो गया।

श्रमिक की मौत, जनता का हंगामा

रिवर्स में आते ही एक अन्य वाहन भी कुएं में गिर गया। कुआं बिना मुंडेरका था। संतोष लगभग 2 माह से आरो प्लांट पर कार्य कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

No comments:

Post a Comment