Pages

click new

Saturday, June 29, 2019

कुंभ करण की नींद सो रहे अधिकारी जागे कुछ अज्ञात रेत तस्करों पर की गई कार्रवाई

कुंभ करण की नींद सो रहे अधिकारी जागे कुछ अज्ञात रेत तस्करों पर की गई कार्रवाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने जप्त की रेत बिना अनुमति कर रहे थे भंडार तहसील क्षेत्र के ग्राम पौड़ी खुर्द इमलई कछारगांव बड़ा में शनिवार दोपहर एसडीएम देवकीनंदन सिंह के यज्ञनिर्देशन पर तहसीलदार और पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए.
बिना अनुमति रेत के भंडारण को जप्त कर कार्यवाही की नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार ने बताया की अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन पर पौड़ी खुर्द से 15 ट्राली इमलई से 10 ट्राली कछार गांव बड़ा में दो अलग-अलग जगह पर तकरीबन 25 ट्राली रेत जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए.
ग्रामीणों से पूछताछ कर पंचनामा बनाकर जप्त रेट को ग्राम पंचायत और कोटवार की सुपुर्दगी में छोड़ा गया है कार्रवाई के दौरान तहसीलदार स्वाति आर सूर्या थाना प्रभारी रेखा प्रजापति नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार  आर आई रामलाल हल्ड्कार चौकी प्रभारी बीजी चतुर्वेदी रामेश्वर पटेल सौरभ जैन सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment