Pages

click new

Friday, June 21, 2019

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बच्चे एवं नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल एवं कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा पूर्व विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग करें तथा स्वस्थ एवं निरोग रहे। शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग बहुत आवश्यक है। सभी अपने जीवन में योग अपनाकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए आवश्यक है।
जिले भर में नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी,अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे, बीएड एवं नर्सिंग कालेज की छात्राएं, जनसामान्य तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन श्री प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
इस मौके पर योग प्रशिक्षिका कुमारी चुलेश्वरी साव, श्रीमती सविता गढ़तिया, श्रीमती सत्या उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को योगाभ्यास कराया। जिसमें शिथिलीकरण अभ्यास, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, स्कंध चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, योगासन, वाड़ासन, वृक्षासन,  पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन किया गया। खगेश्वर डनसेना एवं उनकी टीम ने योग का आकर्षक प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी ने शांतिपाठ भी किया।

No comments:

Post a Comment