Pages

click new

Sunday, June 16, 2019

नागदा : बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ की धोखाधड़ी, ये हुई शिकायत

नागदा : बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ की धोखाधड़ी, ये हुई शिकायत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा - बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरा में पिछले 10 15 सालों से बंधन माइक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा समूह लोन चलाया जा रहा है जिसमें दुर्गापुरा में निवास करने वाली गरीब महिलाएं जो मजदूरी कर अपना परिवार चलाती हैं उन्हें बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है जो आसान किस्तों के माध्यम से लिया जाता है।

क्या है मामला-

दुर्गापुरा में निवासरत तारा भारती व कमला बाई एव अन्य  8 से 10 महिलाओ से बात करने पर इन महिलाओं ने कहा की  माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा 10- 15 सालों से एक समूह के माध्यम से लोन उपलब्ध कराते है जिसमें सभी महिलाओं को लोन सुविधा दी जाती है जिसे आसान किस्तों में हर हफ्ते चुकाना होता है यदि किसी महिला के साथ कुछ समय के लिए कोई परेशानी  होती है.
नागदा- बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी में दिया महिलाओं ने आवेदन
तो यह सभी  महिला मील कर उसकी मदद करती हैं और उस महिला के लोन की किस्त अपने पास से सभी महिलाएं मील कर भरती हैं  वह  एक मदद स्वरूप कार्य होता है  किंतु  इन महिलाओं के साथ  कलाबाई  पति जगदीश निवासी दुर्गापुरा बिरलाग्राम नागदा द्वारा अस्सी हजार रूपये  का  समूह से लोन  लिया गया और लोन लेने के बाद  किस्त ना भरते हुए अन्य समूह की महिलाओं को गाली गलौज कर किस्त न भरते हुए अपने पीहर  छोटी खरसोद चली गई है  

शिकायत कर्ता तारा भारती के गंभीर आरोप 


अब अन्य महिलाओं ने  आरोप लगाया है कि  कलाबाई  पति जगदीश  के द्वारा लिया गया  ₹80000 के लोन का भार हम महिलाओं पर  पढ़ रहा है  जो हम देने में असमर्थ हैं महिलाओं ने बिरला ग्राम थाने में आवेदन के माध्यम से कलाबाई को ढूंढने व प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन प्रेषित कीया है.

No comments:

Post a Comment