Pages

click new

Monday, June 17, 2019

नागदा- गरिब परिवार के बच्चों ने मनाया फादर्स-डे पहुंचे एसडीएम, सीएसपी और एसआई

नागदा- गरिब परिवार के बच्चों ने मनाया फादर्स-डे पहुंचे एसडीएम, सीएसपी और एसआई

ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा । फादर्स डे पर किशोर नवजीवन संस्था के गरिब परिवार के बच्चों के बीच पहुंचे नगर के वरिष्ठ अधिकारी । समाज में मासूम बच्चों  के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ  नगर के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जिसमें गरीब परिवार वह गरीब बस्तियों में रहने वाले नाबालिग बच्चों को जानकारी के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार की दोपहर  एस.डी.एम. श्री आरपी वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर एवं बिरलाग्राम थाना  इंचार्ज प्रमोद पाटील द्वारा किशोर नवजीवन संस्थान में लाभ ले रहे मासूम बच्चों व नाबालिग लड़कियों  को श्री रत्नाकर द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु ना ले। व कोई अनजान व्यक्ति बुलाता है तो उसके पास ना जाये ।

संस्थान की शिक्षिकाओं को भी जानकारी दी व बच्चों को अच्छी तरह से समझाने व जानकारी देने को कहा। इसके बाद संस्थान में पहुंचे वरिष्ठि अधिकारी श्री वर्मा , श्री रत्नाकर व श्री पाटील  द्वारा बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोस कर भोजन कराया गया।

इस कार्यक्रम में किशोरं नव जीवन संस्था के संचालक किशोर शेखावत, रामाशंकर साहनी ,रामचंद्र शेखावत, त्रिलोकी प्रसाद चौधरी , राजेंद्र सिंह सिसोदिया, महेंद्र चौधरी एवं कैलाश माझी आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment