Pages

click new

Sunday, June 23, 2019

जनता की प्यास नही मिटा पा रही मुख्यमंत्री पेयजल योजना

जनता की प्यास नही मिटा पा रही मुख्यमंत्री पेयजल योजना
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
2 वर्ष पूर्व नगर पालिका ने दिया था आश्वासन,अब तक पानी को तरस रहे वार्डवासी
नरसिंहपुर। शहर में जलसंकट भयावह  रूप ले चुका है, विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा पानी की समस्या की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन समाधान बहुत दूर है, हैरत की बात तो यह है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नर्मदा पेयजल योजना भी शहर में पूर्णतः पानी की समस्या का समाधान नही कर पा रही, और आमजनता नेताओं एवं अधिकारियों के चक्कर लगाने मजबूर है।

एक नलकूप के भरोसे पाँच वार्डों की जलापूर्ति

पानी की समस्या से परेशान सुभाष वार्ड के निवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है,ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के बंगले में स्थित एकमात्र नलकूप से पांच वार्डों के लोगों को पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था है जिसके कारण पानी की भीषण समस्या बनी हुई है,
वार्डवासी विगत 3 वर्षों से साक्षरता स्तंभ (उद्यान) में नलकूप उत्खनन कर पानी की समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की मांग कर रहे हैं,इस मामले में दो वर्ष पूर्व नरसिंहपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्डवासियों को लिखित आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत निकाय छेत्र में चिनकी नर्मदा घाट से पेयजल लाने का कार्य प्रगति पर है जो माह जुलाई तक पूर्ण हो जाएगा,जिससे कि सम्पूर्ण निकाय छेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध होगी,
लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी सुभाष वार्ड की स्थिति जस के तस बनी हुई है और पानी की कमी के कारण कोई बहुत दूर से पैदल पानी लेकर आ रहा है तो कोई साइकिल एवं मोटरसाइकिल से बर्तन इत्यादि लेकर पानी की व्यवस्था करने में लगा हुआ है,जिला मुख्यालय स्थित एक वार्ड की ऐंसी स्थिति से मुख्यमंत्री पेयजल योजना की वास्तविकता एवं सफलता का अंदाजा तो लगाया ही  जा सकता है

No comments:

Post a Comment