Pages

click new

Monday, June 24, 2019

नागदा हिंसा : चाकूबाजी कर फरार पांच में से दो आरोपी हुए गिरफ्तार, नागदा सर्किट हाउस में मिडिया से मिले एसपी अतुलकर

नागदा हिंसा : चाकूबाजी कर फरार पांच में से दो आरोपी हुए गिरफ्तार, नागदा सर्किट हाउस में मिडिया से मिले एसपी अतुलकर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा नगर में चार दिन पूर्व प्रापर्टी को लेकर हुवे विवाद मे एक वर्ग विशेष के पांच युवकों द्वारा प्रेम राजावत पर चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से कर दिया था घायल । हमला करने वाले वर्ग विशेष के पांच आरोपियों में से दो को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है।
सीएसपी मनोज रत्नाकर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमले में आरोपि सद्दाम पिता याकूब व युनुस उर्फ कालू को मंडी पुलिस ने जावरा बस स्टैंड से रविवार शाम को धार दबोचा । श्री रत्नाकर ने बताया की आरोपि युवक बस में सवार होकर राजस्थान की ओर जाने की फिराक में थे। फिलहाल दोनो युवको को जावरा पुलिस ने थाने में रखकर अन्य तीन आरोपियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ चल रही है। 
चाकूबाजी की घटना के बाद एएसपी अंतरसिंह कनेश द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया । टीमे राजस्थान, गुजरात, इंदौर व उज्जैन में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। दो दिन पूर्व शहर में देर रात को हुए विवाद की जांच के लिए रविवार दोपहर करीब 2 बजे एसपी सचिन अतुलकर नागदा पहुंचे ।

चाकूबाजी में घायल प्रेम राजावत पर हुए हमले वाली घटना स्थल का किया निरीक्षण बल की कमी से जूझ रहे है थाने

चाकूबाजी की घटना के बाद से ही शहर में लगातार दो दिनों से उत्पातियों द्वारा शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की जा रही है । बीते शनिवार की रात की बात करें तो पाल्या रोड में उत्पातियों द्वारा देर रात को हथियारों का प्रदर्शन किया गया । शहर में अशांति का माहौल फैल गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सचिन अतुलकर एक दल के साथ रविवार को शहर पहुंचे.पत्रकारो को संबोधित करते हुए अतुलकर ने इस बात की पुष्टि की है, कि नागदा शहर के दोनों थानों में बल की कमी है.
एसपी के साथ एएसपी अंतरसिंह कनेश, एएसपी क्राईम ब्रांच प्रमोद सोनकर, सीएसपी मनोज रत्नाकर के अलावा एसडीएम आरपी वर्मा सहीत कई पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । बल की कमी से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एसएफ की एक कंपनी को नागदा में तैनात किया जाएगा।

रासूका के तहत होगी कार्रवाई

प्रेम राजावत पर हमला कर शहर की आबो-हवा बिगाडऩे वाले पांच आरोपियों पर पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेगी । पुलिस ने इन आरोपियों के रिकॉड भी खंगाल लिए है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन पर रासूका या जिला बदर कि कारवाई भी कर सकती है। इस की पुष्टी एसपी सचिन अतुलकर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कि । पुलिस में रह कर अपराधियों को सुचना देने वाले पुलिस जवानों पर भी गाज गिरने की सम्भावना है।
एसपी ने एक पुलिस आरक्षक को नागदा थाने से हटाकर इंगोरिया थाने पर पदस्थ कर दिया है। बताया जा रहा है कि नागदा थाना में कुछ ऐसे पुलिस जवान है जो पुलिस कि गतिविधि की जानकारी संबंधित आरोपियों को देते है। पुलिसवाले की संलग्नता या फिर मोबाइल पर आरोपियों से बातचीत के प्रमाण मिलते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बदमाशों के हमला करने के 56 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच जाने के बाद भी बदमाश मौके से फरार हो जाने व पीडि़त युवक के पुलिस थाने में आरोपी सलमान लाला की शिकायत दर्ज कराने के तत्काल बाद उस पर हमला हो जाने से मंडी थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मीयों की भूमिका पर संदेह के घेरे में है.
माना जा रहा है कि पीडि़त युवक जब धमकी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो इसकी खबर किसी पुलिसकर्मी ने बदमाशों को कर दी। फरियादी प्रेम राजावत जैसे ही थाने से बाहर निकला उस पर हमला हो गया । एसपी अब इस पूरे मामले की जांच की बात कह रहे है ।

भाजपा व हिंदू संगठन ने की चर्चा

सर्किट हाउस पर एसपी से बंद कमरे में भाजपा व हिंदू संगठन के नेताओं ने चर्चा की। पूर्व विधायक के नेत्तृव में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिल कर हालात से अवगत कराया ।
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सहसंयोजक भेरुलाल टांक ने भी एसपी से चर्चा कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कि । टांक ने नागदा पुलिस द्वारा हिंदू समाज के लगभग 40 लोगों पर कि गई कारवाई पर नारजगी जताई।

No comments:

Post a Comment