Pages

click new

Sunday, June 30, 2019

विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला के लिए इमेज परिणाम
विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय आज सुबह जब जेल से रिहा हो गए तो खुशी मनाते हुए उनके समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला दी। विधायक के कार्यालय के बाहर पांच फायर किए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगर निगम के एक अदने अधिकारी को बैट से मार देने के कारण जेल की यात्रा पर जाने को मजबूर हुए विधायक विजयगर्वीय की रविवार सुबह रिहाई की गई। जिला जेल से हुई रिहाई के बाद वे सीधे भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे। वहां भाजपा के नेताओं के साथ बंद कमरे में एक बैठक की। इस समय वहीं भाजपा कार्यालय के दूसरी ओर बने विधायक कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। विधायक के समर्थक जमा हो गए थे। इन समर्थकों को अपने नेताजी की रिहाई की खुशी थी। यह खुशी सिर चढ़कर बोल रही थी। इस खुशी में इन समर्थकों ने कार्यालय के बाहर हर्ष फायर किया। एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई गई। गोलियों की आवाज क्षेत्र में गूंज गई जिसके साथ ही गोली चलने से निकलने वाला धुआं भी आसमां की ओर बढ़ता हुआ नजर आने लगा।
इस हर्ष फायर के द्वारा भाजपाइयों ने अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं फायर की इस आवाज ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। नागरिक हड़बड़ा गए, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पूरा आवासीय क्षेत्र लगा हुआ है।  रविवार का दिन होने के कारण अधिकांश नागरिक अपने घरों में थे, कोई अलसा रहा था तो कोई सुस्ता रहा था। इसी बीच धड़ाधड़ गोलियों की आवाज गूंजने लगी। इससे नागरिक हड़बड़ा गए और यह जानने की कोशिश करने में लग गए कि आखिर क्या हो गया जो जावरा कंपाउंड के शांत क्षेत्र में गोलियां चल रही है।
पुलिस को नहीं मालूम
इस मामले में जब पुलिस थाने से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो पुलिस थाना संयोगितागंज के अधिकारियों का कहना था कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। ऐसे में यह प्रश्न मौजू हो जाता है कि क्या पुलिस के द्वारा विधायक की सुरक्षा के लिए बल नहीं लगाया गया था। पुलिस के अधिकारी तो जानकारी के ना होने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे थे।

No comments:

Post a Comment